30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर साहब! मैंने सरहद की रक्षा की है, जनसुनवाई में चौथी बार आया हूं, कुछ तो मेरा भी समाधान करो

कलक्टर साहब ! मैं आपकी जनसुनवाई में चौथी बार आया हूं। एसडीएम के भी चक्कर लगा रहा हूं। इस राज में सुनवाई क्यों नहीं हो रही?

2 min read
Google source verification
jhunjhunu collector

फोटो पत्रिका

झुंझुनूं। कलक्टर साहब ! मैं आपकी जनसुनवाई में चौथी बार आया हूं। एसडीएम के भी चक्कर लगा रहा हूं। इस राज में सुनवाई क्यों नहीं हो रही? यह कहते हुए नवलगढ़ के मैणास गांव निवासी रामनाथ कुमावत ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपनी पीड़ा बताई। उसने सभी अफसरों के बीच कहा कि जब वह बीएसएफ में देश की सरहद की रक्षा कर रहा था। उस समय उसकी खेती की जमीन पर गांव के एक जने ने अतिक्रमण कर लिया।

इसका विरोध किया तो सात जनों ने खेत में घुसकर हमला किया। इसके चलते उसके व उसके भाई के चोट आई। इसके बावजूद उसके खेत से अतिक्रमण नहीं हट रहे। इस पर कलक्टर रामावतार मीणा ने नवलगढ़ एसडीएम को कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई करीब 4 घंटे चली। जनसुनवाई में 80 प्रकरण प्राप्त हुए।

अपनी शक्ति पहचानो

जनसुनवाई में भूमि अतिक्रमण व रास्तों से संबंधित विवाद सर्वाधिक संख्या में सामने आए। कलक्टर मीणा ने दोबारा किए गए अतिक्रमणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजस्व अधिकारियों को अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

अन्य प्रमुख शिकायतों में फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलने, चिकित्सा विभाग के संविदा कर्मियों के लंबित वेतन, सुल्ताना ग्राम पंचायत के अधूरे विकास कार्य, माडांसी गांव में वर्षों से लंबित जल भराव की समस्या प्रमुख रहीं। इसके अलावा सफेरागवार गांव के एक श्रमिक ने शिकायत दर्ज करवाई कि योग्यता के बावजूद उसके बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिली।

इसके अलावा मणकसास में बीएसएनएल टावर पर बिजली कटौती से नेटवर्क की समस्या, अन्नपूर्णा रसोई संचालन, जल भराव, विद्युत पोल शिफ्टिंग, कृषि यंत्र अनुदान, तथा भूमि मुआवजा संबंधी अनेक मामलों पर भी सुनवाई की गई। इस दौरान एडीएम अजय आर्य, एसडीएम हवाई सिंह यादव, एएसपी हेमंत कुमार व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : जयपुर में प्रशासन की नाकामी…पहली बारिश में ही दोनों निगमों की खुली पोल, कहीं सड़कें ढहीं तो कहीं लबालब भरा पानी


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग