26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या

ASP Divya Mittal : पिलानी रोड पर एएसपी दिव्या मित्तल के निवास पर दबिश दी। टीम ने एएसपी के घर को बाहर से बंद कर दिया। एएसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। मित्तल पर एनडीपीएस के मामले में दलाल के जरिए डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification
चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या

चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या

झुंझुनूं. एसीबी की टीम ने एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में सुबह आठ बजे पिलानी रोड पर एएसपी दिव्या मित्तल के निवास पर दबिश दी। टीम ने एएसपी के घर को बाहर से बंद कर दिया। एएसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। मित्तल पर एनडीपीएस के मामले में दलाल के जरिए डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी टीम में एएसआई सुभाष, मनोज कुमार, त्रिलोकचंद, महिला कांस्टेबल रश्मि के अलावा दो सरकारी गवाह भी शामिल थे। एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि दिव्या मित्तल के निवास से दस्तावेज जब्त किए हैं। जिसे रिपोर्ट के साथ उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।

पिलानी रोड पर निवास

अजमेर में एसओजी में एएसपी के पद पर कार्यरत दिव्या मित्तल मूलत:चिड़ावा निवासी हैं। दिव्या ने पिलानी रोड पर दुर्गा टॉकिज के पास ऑन रोड मकान बना रखे हैं। जहां उनके परिवार के सदस्य निवास करते हैं। दिव्या की चिड़ावा में ही अन्य जगह पर भी मकान बताए जा रहे हैं। हालांकि एसीबी ने इसे सर्च कार्रवाई से दूर रखा।