
जल गए खुशियों के दीप, छोटी दिवाली मनाई
झुंझुनूं. खुशियों के दीप प्रज्जवलित होने के साथ ही शनिवार को धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। महिलाओं ने घर के आगे व तुलसी के पौधों में शाम को दीपक प्रज्जवलित किए। रविवार को रूप चौदस व छोटी दिवाली मनाई गई। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि छोटी दिवाली पर कच्चे दीपकों को प्रज्ज्वलित कर उनकी पूजा की गई। रोली, मोली, चावल, बेर और तिल्ली के तेल डालकर उनका पूजन किया गया। दिवाली का मुख्य पर्व सोमवार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
झुंझुनूं भी जगमग, पुरस्कार भी मिलेंगे
झुंझुनूं. जिला प्रशासन के आदेश के बाद अब सीकर व नवलगढ़ की तर्ज पर झुंझुनूं शहर में भी रोशनी होने लग गई है। हर सर्किल जगमग है। प्रमुख मार्गों पर भी विशेष लाइटिंग की गई है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि शहर में रोशनी शुरू हो गई है। इसके अलावा बाजार में सर्वश्रेष्ठ रोशनी और सजावट के लिए पारितोषिक वितरण के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी काअध्यक्ष झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा को बनाया गया है। वहीं नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल छाबा और नगर परिषद के अधिशासी अभियंता को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा की गई सजावट का निरीक्षण करेगी। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
पत्रिका ने बताचा था सच
राजस्थान पत्रिका ने 21 अक्टूबर के अंक में 'जागो प्रशासन! सीकर व नवलगढ़ जगमग, झुंझुनूं में अंधेराÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर सच्चाई बताई थी। खबर में बताया था कि पड़ौसी शहरों में दिवाली से पहले नगर पालिका व नगर परिषद की तरफ से रोशनी की जा रही है, लेकिन झुंझुनूं में अंधेरा है। इसके बाद जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिए। इसके बाद रोशनी हुई है।
Published on:
23 Oct 2022 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
