15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘नशा करने वालों को नशे के सौदागर मिल जाते हैं, फिर पुलिस को क्यों नहीं मिलते’, झुंझुनूं में बोलीं ईश्वरी नंद गिरी

प्रयागराज महाकुम्भ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी साध्वी ईश्वरी नंद गिरी महाराज ने कहा कि वे नशे के खिलाफ दो साल की यात्रा पर निकली हैं।

jhunjhunu news
Photo- Patrika

प्रयागराज महाकुम्भ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी साध्वी ईश्वरी नंद गिरी महाराज ने कहा कि वे नशे के खिलाफ दो साल की यात्रा पर निकली हैं। इसकी शुरुआत मेवाड़ के चारभुजा नाथ क्षेत्र से की है। नशा नाश का कारण है। मेरा पुलिस से सवाल है कि नशे वालों को नशे के सौदागर मिल जाते हैं तो फिर पुलिसवालों को क्यों नहीं मिलते? लोग मुझे कहते हैं पुलिस की मिलीभगत इसमें है ? क्या यह सच है? पुलिस व प्रशासन को नशे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जो व्यक्ति साधु की ड्रेस पहनकर बच्चों व बड़ों को नशा करवाते हैं, मैं उनकी भी विरोधी हूं।

बुधवार को झुंझुनूं आई महामंडलेश्वर ने सुनारों की बगीची में हुए कार्यक्रम में कहा कि मैं जहां-जहां गई हूं, वहां पुलिस व प्रशासन ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने गो माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने तथा देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर भी जोर दिया।

ममता कुलकर्णी का पक्ष लिया

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद हुए विवाद पर कहा कि विरोध तो अच्छा काम करने वालों का होता ही है। ममता कुलकर्णी अगर धर्म के प्रचार के लिए आगे आई तो विरोधियों को क्यों दिक्कत हो रही है। वह सनातन का ही प्रचार कर रही है। विधर्मी लोगों को यह नहीं पच रहा।

संस्कारों पर दिया जोर

उन्होंने समाज में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा आजकल देखने व सुनने में आ रहा है, पति के टुकड़े फ्रीज में मिल रहे हैं तो कहीं नीले ड्रम में मिल रहे हैं। कहीं शादी के कुछ दिन बाद ही पति की हत्या करवाई जा रही है। मेरा मानना है कि संस्कारों की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। मैं माताओं से कहना चाहूंगी वे अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार दें।

यह भी पढ़ें : ट्रेन टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? एक दिन पहले ही चल जाएगा पता, 24 और ट्रेनों में लागू होगी नई व्यवस्था