25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

शीतला मेले में बुजुर्गों ने किया ऐसा डांस की दंग रह गए लोग

Dance viedo jjn#शीतलाष्टमी पर सोमवार को घर घर में शेडल माता के ठंडे पकवानों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मेले में चंग-ढप की थाप पर बुजुर्गों ने ऐसा डांस किया कि लोग दंग रह गए। राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर माता से मन्नते मांगी।

Google source verification

झुंझुनूं. शीतलाष्टमी पर सोमवार को घर घर में शेडल माता के ठंडे पकवानों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मेले में चंग-ढप की थाप पर बुजुर्गों ने ऐसा डांस किया कि लोग दंग रह गए। महिलाओं ने अल सुबह माता के कंडवारे भरे। माता की प्रतिमाओं को महिलाओं ने रात में बनाए गए बाजरा, राबड़ी, रोटी, गुलगुले आदि ठंडे पकवानों का भोग लगाया गया। इधर शीतलाष्टमी पर बागोरा में भरे शीतला माता के मेले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आस पास के क्षेत्रों सहित दूसरे जिलों व राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर माता से मन्नते मांगी। मंदिर के पास बनी बावड़ी में हाथ मुंह धोए और परिवार के साथ बैठकर खाना खाया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के बाहर से मंदिर परिसर तक मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बलियां लगाई। माता के दर्शन कर लोगों ने मेले में लगी अस्थाई दुकानों से खरीदारी की। मेले में लगे झूलों में लोगों ने परिवार के साथ झूलने का आनंद लिया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सीआई भगवान सहाय मीणा मय जाप्ते के साथ तैनात रहे।

पचलंगी. ठंडी रोटी राबड़ी को थार भोग लगावा माता शीतला मंगल गीतों के साथ शीतलाष्टमी पर्व पर सोमवार को अल सुबह से ही कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित शीतला मात मंदिर बुरास गांव के शीतला माता मंदिर में ठंडे पकवानों का भोग लगाया गया। इसी क्रम में मणकसास, पापड़ा, जोधपुरा, सराय, सुरपुरा, मावता, जहाज सहित गांवों में स्थित शीतला माता मंदिरों में पूजा अर्चना हुई ।
बाघोली शीतला माता मेले में उमड़े ग्रामीण
पचलंगी. गांव बाघोली में स्थित शीतला माता मंदिर में दो दिवसीय मेले रविवार को शशि म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। सोमवार को शीतला माता के भोग लगाया गया। मेले आयोजन में चंग धमाल प्रतियोगिता में मूल चन्द , बीरबल राम , छोटे लाल, शंकर लाल सहित कई लोक कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति की छटा बिखेरी विजेताओं को अभिभाषक संघ उदयपुरवाटी अध्यक्ष जतिन किशोर सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
पचलंगी. गणगौर पर्व परवान पर है सोलह दिन के गणगौर पर्व में शीतलाष्टमी पर गणगौर पूजन करने वाली नवविवाहिताएं सोमवार को मंगल गीतों के साथ कुम्हार से गणगौर बनवाने पहुंची। नवविवाहिताएं गणगोैर पूजन करने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ सोमवार को गणगौर पूजने के स्थान पर एकत्रित होकर कुभंकार के लिए पकवान लेकर मंगल गीत गाती हुई कुंभकार के घर जाकर मिट्टी की गणगौर बनाकर उनका श्रंृगार किया। अब इनका गीतों के साथ गणगौर पर्व तक पूजन होगा।