29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2023टिकट मिला उनको, खलबची मची इनके, रोचक है शेखावाटी की कहानी

शेखावाटी में अभी तक भाजपा ने आठ टिकट दिए हैं। जल्द ही दूसरी लिस्ट भी आएगी। उससे पहले ही शेष सीटों के दावेदारों में जोरदार खलबली मच गई है। खलबली का कारण कोई और नहीं बल्कि टिकट देने का ट्रेंड है। आठ में से भाजपा ने इस बार सात जगह चेहरे रिपीट नहीं किए हैं।

2 min read
Google source verification
Election 2023टिकट मिला उनको, खलबची मची इनके, रोचक है शेखावाटी की कहानी

Election 2023टिकट मिला उनको, खलबची मची इनके, रोचक है शेखावाटी की कहानी

Election news jhunjhunu 2023

झुंझुनूं. भाजपा ने राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित किए हैं। खास बात है यहां सात जगह चेहरे रिपीट नहीं किए हैं। सातों जगह नए प्रत्याशी घोषित किए हैं। ऐसे में भाजपा के कई दावेदारों में खलबली मची हुई है। जो प्रत्याशी पिछली बार हार चुके, वे टिकट के लिए कभी जयपुर तो कभी दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। माना जा रहा है नवरात्र या इसके ठीक बाद भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। पहले चरण में सभी आठ सीट वे हैं जहां भाजपा पिछला चुनाव हारी थी। शेखावाटी के चारों जिलों में कुल इक्कीस सीट है। इनमें वे वर्तमान में भाजपा के पास केवल तीन विधायक हैं।

-------------------------

लक्ष्मणगढ़: पिछली बार दिनेश जोशी को टिकट मिला था। इस बार उनको रिपीट नहीं किया। सुभाष महरिया को प्रत्याशी बनाया है।

फतेहपुर: पिछली बार सुनीता को टिकट मिला था। इस बार रिपीट नहीं किया, इंजीनियर श्रवण चौधरी को टिकट मिला है।
दांतारामगढ़: पिछली बार हरीश कुमावत को टिकट मिला था, इस बार गजानंद कुमावत पर भरोसा जताया है। हालांकि हरीश कुमावत का अब निधन हो चुका, लेकिन परिवार के किसी सदस्य को भी टिकट नहीं मिला।

झुंझुनूं. पिछली बार राजेन्द्र भाम्बू को टिकट दिया था। यहां भी टिकट रिपीट नहीं किया। निषित कुमार बबलू चौधरी को टिकट दिया है।
नवलगढ: पिछली बार रवि सैनी को प्रत्याशी बनाया था। इस बार चेहरा रिपीट नहीं किया। विक्रम सिंह जाखल को प्रत्याशी बनाया है।

मंडावा: यहां पिछली बार मुख्य चुनाव में नरेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया था, वे जीत गए, बाद में वह सांसद बन गए। बाद में हुए उप चुनाव में सुशीला सीगड़ा को प्रत्याशी बनाया। इस बार फिर से सांसद नरेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
सुजानगढ़: यहां पिछली बार खेमाराम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया था। अब उनको रिपीट नहीं किया। संतोष मेघवाल को प्रत्याशी बनाया है।

उदयपुरवाटी : पहले चरण में आठ में से केवल उदयपुरवाटी ही ऐसा क्षेत्र है, जहां फिर से शुभकरण चौधरी पर पार्टी ने फिर से भरोसा किया है।

-----------------
तेरह जगह टिकट मिलना शेष
सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, धोद, सीकर, खंडेला, नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर में टिकट मिलने शेष हैं। खास बात यह है कि तेरह में से वर्तमान में चूरू, रतनगढ़ व सूरजगढ़ में ही भाजपा के प्रत्याशी जीते हुए हैं। ऐसे में सभी तेरह जगह के दावेदार टिकट के लिए जोड़तोड़ कर रहे हैं। हारने वालों को डर सता रहा है कि दुबारा टिकट मिलेगा या नहीं।

Story Loader