23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार की रणनीति काम आई, मनीष निर्विरोध बनेगा अध्यक्ष

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा कि विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के विकास मॉडल से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई है। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस के चार,भाजपा के दो व 19 निर्दलीय पार्षद चुने गए थे।

2 min read
Google source verification
राजकुमार की रणनीति काम आई, मनीष निर्विरोध बनेगा अध्यक्ष

राजकुमार की रणनीति काम आई, मनीष निर्विरोध बनेगा अध्यक्ष

मुकुंदगढ़. राजस्थान के नवलगढ़ से विधायक डॉ राजकुमार शर्मा की रणनीति फिर काम आई। नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस के मनीष चौधरी निर्विरोध पालिकाध्यक्ष बनेंगे। यह तय हो गया है।

#election news mukundgarh

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा कि विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के विकास मॉडल से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई है। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस के चार,भाजपा के दो व 19 निर्दलीय पार्षद चुने गए थे। जिसके बाद से चेयरमैन बनने को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इधर रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए दो नामाकंन पर्चे दाखिल किए गए। जिनमें वार्ड 23 से पार्षद मनीष चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में तथा मनीष की पत्नी वार्ड 16 से पार्षद संजू चौधरी ने निर्दलीय के रूप में नामाकंन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम समय दोपहर तीन बजे तक अन्य कोई नामांकन नहीं भरा गया। कांग्रेस प्रत्याशी मनीष चौधरी ने निवर्तमान चेयरमैन सत्यनारायण सैनी,कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष गंगाबक्स पचलंगिया,जगदीश पूनिया समेत अन्य समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
......................................................

#election news mukundgarh

कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई
मुकुंदगढ़. नगर पालिका चेयरमैन के लिए नामाकंन दाखिल करने से पहले चले राजनैतिक घटनाक्रम में पूर्व चेयरमैन विष्णुकांत चौधरी के बेटे निर्दलीय पार्षद मनीष चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व चेयरमैन चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन सत्यनारायण सैनी,कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष गंगाबक्स पचलंगिया,जगदीश पूनियां, देवीदत्त मुरारका नवलगढ़, श्रीकांत मुरारका, उमेश शर्मा, नरेंद्र कड़वाल, राजेश एचरा मांडासी, सुरेश पूनिया,बनवारी लाल सैनी,विनोद बिर्ख आदि की मौजूदगी में मनीष को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई।

बगड़: अध्यक्ष के लिए चार मैदान में
बगड़. नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन दाखिल किए गए। एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी शैलेश खैरवा ने बताया कि मंगलवार को सात फॉर्म खरीदे गए थे। भाजपा से राजेन्द्र शर्मा व गोविन्दसिंह राठौड़ व कांग्रेस से माया सैनी ने वहीं भाजपा से बागी होकर अजय चाहर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। कस्बे के 20 वार्डो में हुए चुनाव में 6 भाजपा, तीन कांग्रेस व 11 निर्दलीयों पर जनता ने भरोसा जताया। अबकी बार निर्दलीय बगड़ के प्रथम नागरिक को बनाने का फैसला करेंगे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। गुरुवार को नामांकन वापस लिए जाएंगे व सात को अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 से 2 बजे तक चुनाव होने के तुरंत बाद मतगणना होगी।