
जानें झुंझुनूं में कितने बूथों पर होगा चुनाव, किस विधानसभा में कितने हैं वोटर
लोकसभा क्षेत्र के 20 लाख 61 हजार 889 मतदाता 19 अप्रेल को अपना सांसद चुनेंगे। इसके लिए कुल 1730 बूथ बनाए गए हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को बताया कि जिले में 29 हजार 576 सर्विस वोटर्स भी है। महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों व संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों सहित 50 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी । इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह, चुनाव शाखा के नावीद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
पिलानी 247217
सूरजगढ़ 283798
झुंझुनूं 270954
मंडावा 246343
नवलगढ़ 279465
उदयपुरवाटी 257053
खेतड़ी 223244
फतेहपुर 253815
कुल मतदाता 2061889
हरियाणा के कच्चे रास्ते भी सील होंगे
पुलिस अधीक्षक राजर्षी राजवर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 3500 पुलिस व होमगार्ड के जवान तथा केन्द्रीय पुलिस फोर्स की 32 टुकडी मौजूद रहेंगी। वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा। गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी । सीमावर्ती क्षेत्र के हर कच्चे पक्के रास्ते पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।
85 से ज्यादा उम्र वाले घर से करेंगे मतदान
होम वोटिंग के प्रभारी अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में पहली बार पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी । जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की पहल की गई है । इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर हम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी एवं फोर्म 12 डी भरवाया जाएगा।
कंट्रोल रूम स्थापित
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिकायतों एवं सूचनाओं की मॉनिटरिंग एवं त्वरित एकशन के लिए कलेक्टे्रट के कमरा नम्बर 118 में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिसके दूरभाष नम्बर 01592-231002 एवं टोल फ्री नम्बर 01592-1950 है। यह नियत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे के लिए कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में 1950 वोटर हैल्पलाईन, सीविजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग होगी।
Published on:
18 Mar 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
