12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी से लड़कियां लाकर राजस्थान में कराते थे शादी, रंजिश में साथी की कर दी हत्या

पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी सुभाष व मृतक बजरंगलाल ने यूपी की लड़कियों की शादी बतौर बिचोलिए के हिसाब से कराई या फिर उन्हें यहां पर लाकर बेचा गया। जिन युवाओं के साथ यूपी की लड़कियों की शादी हुई वे मौजूद हैं या कहीं घर-परिवार का पैसा, गहने लूटकर फरार तो नहीं हो गई।

2 min read
Google source verification
यूपी से लड़कियां लाकर राजस्थान में कराते थे शादी, रंजिश में साथी की कर दी हत्या

यूपी से लड़कियां लाकर राजस्थान में कराते थे शादी, रंजिश में साथी की कर दी हत्या

Expose of murder : पुलिस ने निराधनूं में एक जने की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बजरंगलाल जाट और उसकी हत्या का आरोपी सुभाष जाट दोनों ही यूपी की लड़कियों की राजस्थान के युवाओं से शादी कराने का काम करते थे। इसी काम को लेकर दोनों में रंजिश पैदा हो गई। सुभाष का धंधा कम हुआ तो उसने मौका देखकर बजरंग को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया और सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि बिसाऊ थानाक्षेत्र के गांव निराधनूं निवासी बजरंगलाल जाट का गांव के बाहर जोहड़ में गड्ढ़े में शव मिला था। सिर पर चोट के निशान मिलने पर जांच शुरू की तो सामने आया कि मृतक के साथी निराधनूं गांव के सुभाष जाट ने ही उसकी हत्या की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुभाष जाट व मृतक बजरंगलाल दोनों का साथ में उठना-बैठना था। आरोपी सुभाष का ससुराल उत्तर प्रदेश में है। इसलिए उसका यूपी आना-जाना था। बाद में वह यूपी की लड़कियों को राजस्थान लाकर उनकी यहां शादी करवाने लगा। मृतक बजरंगलाल भी यही काम करता था। सुभाष के कारण बजरंगलाल का धंधा कम हो गया तो उसने यूपी के किसी जानकार से सुभाष र हमला करवा दिया। हमले में वह बचकर आ गया। लेकिन उसे खुद की जान खतरा और धंधा कम होने का डर सताने लगा। इस पर उसने षडय़ंत्र रच कर बजरंगलाल की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें...सड़क सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च, कम नहीं हो रहे हादसे, छीन रहा परिवार का सहारा

जहर देकर गड्ढ़े में धकेला, फिर की हत्या

पूछताछ में सामने आया कि 21 फरवरी की शाम आरोपी सुभाष का भाई व माता पिता झुंझुनू आ गए। पीछे से सुभाष ने घर के फोन से बजरंगलाल से बात की और उसे गांव के जोहड़ पर बुला लिया। शाम करीब सात बजे बजरंगलाल दो-तीन शराब के पव्वे तथा पानी की बोतल लेकर जोहड़ में आया गया। अंधेरा होने पर दोनों जोहड़ में बने कुंड पर बैठकर शराब पीने लगे। बजरंगलाल के थोड़ी शराब पीने के बाद सुभाष ने चुपके से उसके गिलास में कीटनाशक मिला दिया। जहर की वजह से बजरंगलाल लडखड़़ाता हुआ जोहड़ की तरफ जाने लगा। इस दौरान सुभाष ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे गड्ढ़े में धक्का दे दिया। गड्ढ़े में गिरने के बाद उसके सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी।

मृतक का मोबाइल खेत में जलाया, हथौड़े को खाई में फेंका

आरोपी ने मृतक के फोन को अपने खेत में लाकर जला दिया और हथौड़े को खाई में फेंक दिया। दूसरे दिन सुबह घर से फरार होने के प्रयास में था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया। एक के बाद एक कडिय़ों को जोड़ते हुए आरोपी सुभाष जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।