
रिश्तेदार बोला, तीस लाख भेज दो,नहीं तो गोली मार दूंगा
सुलताना. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में फोन पर रंगदारी मांगने के प्रकरण बढ़ने लगे हैं। खुद को लौरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर सुलताना के वार्ड बीस निवासी ज्वैलर राकेश सोनी से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। जांच में आरोपी सोनी का रिश्तेदार ही निकला। सुलताना थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि 28 अगस्त की रात्रि को राकेश सोनी ने लिखित में शिकायत पेश की है। उसने बताया कि उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को लौरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। कहा कि वह हरियाणा से बोल रहा है। तीन दिन में बीस लाख रुपए भेज देना नहीं तो गोली मार दूंगा। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फोन नम्बरों की जांच की तो लोकेशन सीकर की मिली। फोन नम्बरो की लोकेशन मिलते ही झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक श्याम ङ्क्षसह के निर्देश पर टीम गठित कर सुलताना पुलिस सोमवार देर रात्रि को सीकर पहुंची।
पकड़ा गया तो बोला मजाक कर रहा था
पुलिस राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड नम्बर 12 निवासी सूरज सोनी (23) पुत्र नारायण सोनी को दस्तयाब कर मंगलवार सुबह सुलताना लेकर पहुंची। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। धमकी देने का आरोपी सूरज सोनी मूल रूप से उदयपुरवाटी तहसील के गुड़ा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में सीकर रह रहा है। राकेश सोनी व सूरज सोनी आपस में रिश्तेदार हैं। सूरज ने बताया कि उसने राकेश से मजाक में फोन किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
29 Aug 2023 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
