
नवलगढ़(झुंझुनूं)। वह अभी मासूम थी। बोलती भी तुतलाकर थी। माता-पिता को पहचानने ही लगी थी। लेकिन परिवार के कलह व गुस्से ने मासूम बेटी की जान ले ली। अपनी पत्नी को लेने आए पति को जब उसके साथ नहीं भेजा तो पिता अपनी नानी सास से मासूम बेटी को लेने लगा, इसी दौरान आवेश में आकर उसने बेटी को दीवार की तरफ फेंक दिया, जिससे पंद्रह माह की मासूम की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उदयपुरवाटी थानांतर्गत गांव गिरधरपुरा निवासी कैलाश मेघवाल पुत्र मूलचंद की पत्नी कविता का पीहर परसरामपुरा गांव में है। करीब 10 दिन पूर्व गणगौर के त्योहार पर ननिहाल कैरू गांव आई हुई थी। कविता को लेने के लिए रविवार सुबह करीब 10.30 बजे उसका पति कैलाश व उसके दो साथी दो मोटरसाइकिलों से कैरू गांव आए। कविता के मामा विजयपाल ने बताया कि कैरू आते ही कैलाश ने पत्नी के ननिहाल वालों से उसे साथ भेजने के लिए कहा। कविता के मामा विजयपाल व नाना ने कविता को भेजने से मना कर दिया।
इस बात को लेकर कैलाश गुस्से से आ गया और कविता की नानी दुर्गा देवी की गोद में खेल रही अपनी 15 महीने की मासूम बेटी ओजस्वी को छीनकर ले लिया। कुछ क्षण बाद कैलाश ने अपनी ही मासूम पुत्री ओजस्वी को दीवार पर पटक दिया।
मौके पर मौजूद लोग ओजस्वी को लेकर नवलगढ़ राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। देर शाम ओजस्वी का परसरामपुरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कैलाश मेघवाल को हिरासत में ले लिया। घटना के समय कविता घर से बाहर गई हुई थी।
एक ही घर में दो बहन
परसरामपुरा निवासी मंगलचंद की पुत्री कविता व भारती की शादी गिरधरपुरा निवासी सगे भाइयों कैलाश व जीवण मेघवाल के साथ हुई थी। परिवार के कलह के कारण कविता भी ससुराल नहीं जा रही थी।
Published on:
26 Mar 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
