11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पारिवारिक कलह में पिता का सिर कुचल दिया

खेतड़ी नगर थाना अंतर्गत बडाऊ ग्राम पंचायत के गांव कुम्हारों की ढाणी में एक बेटे ने अपने पिता की पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस कुम्हारों की ढाणी पहुंची। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पारिवारिक कलह में पिता का सिर कुचल दिया

पारिवारिक कलह में पिता का सिर कुचल दिया

खेतड़ी (झुंझुनूं ).

खेतड़ी नगर थाना अंतर्गत बडाऊ ग्राम पंचायत के गांव कुम्हारों की ढाणी में एक बेटे ने अपने पिता की पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस कुम्हारों की ढाणी पहुंची। मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
थानाधिकारी खेतड़ी नगर अजय सिंह ने बताया कि रामनिवास कुमावत ने रिपोर्ट दी है कि उसके भाई इंद्राज कुमावत (58) की उसके बेटे बलविंद्र उर्फ बंटी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है। मृतक के भाई रामनिवास कुमावत की रिपोर्ट पर बलवेंद्र उर्फ बंटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी लेकर आई । जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द किया गया।

पारिवारिक कलह के कारण की हत्या

मृतक के भाई रामनिवास ने बताया कि उसके भाई इंद्राज कुमावत का कई दिनों से आपसी मनमुटाव चल रहा था। मृतक इंद्राज पिछले कई दिनों से ढाणी में स्थित अपने पैतृक मकान में रहता था। जबकि उसके बेटे व पत्नी खेत में मकान बनाकर रहते हैं। मृतक के तीन बेटे हैं जिनमें एक सूरज भिवानी में टाइल्स का काम करता है । दूसरे नंबर का आरोपी बलविंदर बडाऊ में दुपहिया वाहन ठीक करने की दुकान चलाता है। तीसरा लड़का बलवान जयपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।