5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठी पहल: मुंह दिखाई में मिले पैसों से गांव की 134 कन्याओं के नाम करा दी FD

गांव में बाल विवाह रोकने के लिए भोड़की गांव की एक बहू ने अनूठी पहल की है। उसने मुंह दिखाई की रस्म में ससुर की ओर से दिए गए पैसों से गांव की बच्चियों के नाम एक-एक हजार की एफडी करवाने का निर्णय किया।

2 min read
Google source verification
mrriage_news.jpg

संजय रेपस्वाल/गुढ़ागौड़जी। गांव में बाल विवाह रोकने के लिए भोड़की गांव की एक बहू ने अनूठी पहल की है। उसने मुंह दिखाई की रस्म में ससुर की ओर से दिए गए पैसों से गांव की बच्चियों के नाम एक-एक हजार की एफडी करवाने का निर्णय किया। उसके ससुर और पति ने भी इसमें उसका साथ दिया और गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 134 कन्याओं के नाम एफडी करवा दी।

गांव के महेश गढ़वाल के बेटे विशाल की 25 फरवरी को शादी हुई है। शादी के बाद घर आने पर महेश गढ़वाल ने बहू रितिका को मुंह दिखाई के रूप में 1 लाख 34 हजार रुपए दिए। इस पर भोड़की ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्ययक्ष कैलाश डूडी ने उन्हें गांव की बच्चियों के नाम एफडी का सुझाव दिया जो कि रितिका व परिवार वालों को पसंद आ गया।

दस वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का चयन
एफडी के लिए गांव की 10 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं का चयन किया गया। जानकारी लेने पर ऐसी 134 लड़कियां सामने आईं जो जरूरतमंद हैं। उनके नाम एक-एक हजार रुपए की एफडी करवा कर उन्हें सौंपी गईं।

इसके लिए भोड़की की श्रीजमवाय ज्योति गोशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ढाणी भोड़की के पूर्व सरपंच शिवराम गोदारा, अमरसिंह शेखावत, उम्मेद गोयल, बनवारीलाल गोयल आदि ने इस कार्य की सराहना की।

18 वर्ष की होने पर मिलेंगे 2100 रुपए

भोड़की ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कैलाश डूडी ने बताया कि जिन बालिकाओं के नाम एफडी करवाई गई हैं, उन्हें 18 वर्ष की होने पर 21 सौ रुपए मिलेंगे।

बेटियों को पढ़ाएं, बाल विवाह नहीं करें
गढ़वाल की पुत्रवधू रितिका ने बताया कि कई लोग बेटियों को ज्यादा पढ़ाने के बजाय उनका बाल विवाह कर देते हैं। इससे उन्हें उनके पूरे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, नई भर्ती के लिए 15 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

बेटियों का पढ़ाने और बाल विवाह नहीं करने का संदेश देने के उद्देश्य से ही उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं के नाम एफडी कराने का निर्णय किया है। गांव की सोसायटी में यह पैसे जमा कराए हैं। इससे गांव का भी विकास होगा। हमारे नवाचार को देखकर गांव के अन्य लोग भी आगे आएंगे।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग