25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

फिल्म शूटिंग में हुए ये सीन शूट, देखें शूटिंग के वीडियो..

पत्रिका से विशेष बातचीत में अभिनेत्री वंदना राने ने कहा कि फिल्म का विषय एक रुढिवादी परिवार में लड़की के जन्म को दुर्भागय पूर्ण माना जाता रहा है।

Google source verification

सूरजगढ़. फोर्ट में सोमवार को आई वंडर एन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन फीचर फिल्म बाबुल थारी लाडली के लिए कई दृश्य फिल्माए गए। सामाजिक पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर राजस्थानी भाषा में बन रही फिल्म की मुख्य भूमिका में युधिष्ठर भाटी, वंदना राने के अलावा धर्मेश नायक, सोनम, आयुष व कॉमेडियन की भूमिका में मोनू शर्मा है। फिल्म के निर्देशक जुगल के. नायक है। पत्रिका से विशेष बातचीत में अभिनेत्री वंदना राने ने कहा कि फिल्म का विषय एक रुढिवादी परिवार में लड़की के जन्म को दुर्भागय पूर्ण माना जाता रहा है। जबकि समय की मांग है बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ। यहां फिल्म की शूटिंग करीब 8 दिन तक चलेगी। शूटिंग के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम चंदगीराम झाझडिय़ा, राजस्थान फिल्म एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीनदयाल मुरारका, पूनम मोदी, राकेश मित्तल व अशोक सतायतका थे।

 

छोटे विवाद निपटाने में सीएलजी सदस्य आगे आएं

 

बुहाना. पुलिस थाना परिसर में सोमवार को सीएलजी बैठक थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस की तरफ से प्रस्ताव रखा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आपसी छोटे विवादों को सीएलजी सदस्य प्रमुख ग्रामीणों के सहयोग से अपने स्तर पर निपटाने का प्रयास करें। छोटे विवादों को आपस में राजीनामा कराके सार्थक पहल पेश करें। बैठक में सड़क के किनारे लगनी वाली रेहड़ी-ठेलों एवं अवैध वाहनों को व्यवस्थित ठहराव पर चर्चा में निष्कर्ष निकाला गया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए सभी लोग सहयोग करें। वाहनों का ठहराव निर्धारित एवं खुले स्थान पर किया जाए। दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर सड़क पर नहीं लगाए। पोस्ट ऑफिस की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी। इसके अलावा निजी बसों के सड़क किनारे ठहराव पर पाबंदी रहेगी। निजी बसों को निर्धारित बस स्टेण्ड पर रोका जाएगा। बैठक में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखकर तत्काल पुलिस को सूचना देने पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व सरपंच रतन सिंह तंवर, सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश सिंह तंवर, पंचायत समिति सदस्य गिरवर सिंह, रघुवीर सिंह बोहरा, नौरंगलाल जांगिड़, डॉ. रामसिंह डूडी, प्रिंसीपल मंजू प्रतिभा, महेन्द्र सिंह ग्राम सेवक, शिवकुमार सहित सीएलजी सदस्यों ने हिस्सा लिया।