
झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थानाक्षेत्र के गांव कसेरू के हनुमाननगर में स्थित एक घर में आग लगने से रिटायर्ड सूबेदार झुलस गया। जबकि घर के दो कमरों में रखा सामान व एक कार जल गई। आग से झुलसे रिटायर्ड सूबेदार को सीएचसी मुकुंदगढ़ लाया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर उसे सीकर रैफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार कसेरू गांव के हनुमान नगर में बुधवार देर रात रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम (75) पुत्र लादूराम के घर में आग लग गई। आग से घर में खड़ी कार व दो कमरों में रखा सामान जल गया। जबकि आग की चपेट में आने से रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम बूरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। झुलसे रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम को पुलिस अपनी गाड़ी से सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर गंभीर हालत होने पर उसे सीकर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घर में जिस वक्त आग लगी। उस वक्त घर में रिटायर्ड सूबेदार के अलावा कोई नहीं बताया जा रहा है। घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
31 Oct 2024 12:23 pm
Published on:
31 Oct 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
