7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में लगी आग रिटायर्ड सूबेदार झुलसा, हालत गंभीर, कार और सामान जलकर खाक

Rajasthan News: आग की चपेट में आने से रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम बूरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। झुलसे रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम को पुलिस अपनी गाड़ी से सीएचसी लेकर पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थानाक्षेत्र के गांव कसेरू के हनुमाननगर में स्थित एक घर में आग लगने से रिटायर्ड सूबेदार झुलस गया। जबकि घर के दो कमरों में रखा सामान व एक कार जल गई। आग से झुलसे रिटायर्ड सूबेदार को सीएचसी मुकुंदगढ़ लाया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर उसे सीकर रैफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार कसेरू गांव के हनुमान नगर में बुधवार देर रात रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम (75) पुत्र लादूराम के घर में आग लग गई। आग से घर में खड़ी कार व दो कमरों में रखा सामान जल गया। जबकि आग की चपेट में आने से रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम बूरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। झुलसे रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम को पुलिस अपनी गाड़ी से सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर गंभीर हालत होने पर उसे सीकर रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : तलाक नहीं देने पर पत्नी का प्रेमी देता था जान से मारने की धमकी, परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम

घर में नहीं था कोई


जानकारी के अनुसार घर में जिस वक्त आग लगी। उस वक्त घर में रिटायर्ड सूबेदार के अलावा कोई नहीं बताया जा रहा है। घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।