
जानें कौन है नीमकाथाना की पहली कलक्टर, क्या है दिल्ली से संबंध
First collector of Neemkathana
झुंझुनूं.नए जिलों की घोषणा के साथ राजस्थान की नौकरशाही में सोमवार रात बड़ा बदलाव हुआ है। कार्मिक विभाग ने नए संभाग व जिलों में भी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। नीमकाथाना जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रुति भारद्वाज Ias Shruti Bhardwaj को जिला कलक्टर लगाया गया है। वह नीमकाथाना जिले की पहली कलक्टर होंगी। इससे पहले वह स्टेट इंश्योरेंस एवं पीएफ डिपार्टमेंट में निदेशक, जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव, जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त व एसडीएम सहित अनेक पदों पर रह चुकी। दिल्ली निवासी श्रुति ने एमए तक की पढाई कर रखी है। जबकि पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना अनिल कुमार होंगे। हनुमानगढ़ के रहने वाले अनिल कुमार प्रतापगढ़, करौली, दौसा व भिवाड़ी एसपी सहित अनेक पदों पर रह चुके। सीकर संभाग में संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव को लगाया गया है। सीकर के पुलिस अधीक्षक करण शर्मा का भी तबादला भिवाड़ी जिले में हो गया है। सीकर में देशमुख परिस अनिल को नया एसपी लगाया गया है। सीकर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह को लगाया है।
Published on:
08 Aug 2023 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
