
नवलगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नवलगढ़ उपखंड के बड़वासी गांव के पास 13 मई 2025 की रात हुई सड़क दुर्घटना में कारी निवासी कृष्णा देवी पत्नी सहीराम सैनी की मौत के मामले में गुरुवार को नवलगढ़ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस के अनुसार यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, जिसे महिला के पति ने सुपारी देकर अंजाम दिलवाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि मृतका के पति सहीराम सैनी ने पत्नी की हत्या करवाने के लिए भगेरा निवासी सचिन कुमावत को पैसे का लालच दिया। सचिन ने अपने रिश्तेदार नवलगढ़ निवासी मुकेश कुमार, भगेरा के प्रदीप सिंह और मध्यप्रदेश निवासी रामसिंह बंजारा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
योजना के तहत 13 मई 2025 की रात करीब 12:30 बजे सहीराम ने पत्नी को बाइक पर नवलगढ़ से कारी की ओर ले जाते हुए रास्ते में बड़वासी गांव के पास बाइक धीरे से गिरा दी। जैसे ही दोनों सड़क पर गिरे, पीछे से आई कार से उतरे आरोपियों ने महिला के सिर के पीछे ज़ोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में सहीराम ने 108 पर कॉल कर हादसे की सूचना दी और कहा कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है।
पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तो सडक़ के एक तरफ खून के निशान थे और दूसरी तरफ मोटरसाइकिल पड़ी थी। मोटरसाइकिल पर किसी प्रकार की दुर्घटना के निशान और टूट फूट नहीं हुई थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली की अप्रेल 2025 में सहीराम ने पत्नी के नाम से बैंक से 10 लाख का गोल्ड लोन लिया और 10 लाख का ही एक्सीडेंटल बीमा करवाया था। इस पर पुलिस ने सहीराम व उसके 4 सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पांचों ने मिलकर कृष्णा की हत्या करना कबूल किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
23 May 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
