
नवलगढ़ ने सवाई माधोपुर को 5-0 से हराया
फुटबाल का रोमांच शुरू
नवलगढ़ ने सवाई माधोपुर को 5-0 से हराया
नवलगढ़. श्री सूर्यमंडल नवलगढ़ के तत्वावधान में 73वां फुटबाल टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्री सूर्यमंडल नवलगढ़ व डीएफए सवाईमाधोपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के पहले मैच में मेजबान श्री सूर्यमंडल नवलगढ़ की टीम का शुरू से ही का दबदबा रहा। मेजबान टीम ने 5-0 से जीत हासिल की। आयोजन सचिव राधाकृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नौ सितम्बर को दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर होगी। मैच देखने लोगो की भीड़ उमड़ी।
आज होगा इनके बीच मुकाबला
प्रतियोगिता में शुक्रवार को सुबह सात बजे एनएफए निम्बाहेड़ा व पिंकसिटी एफसी जयपुर तथा दूसरा मैच साढ़े आठ बजे से अलवर डीएफए अलवर व निविया एससी कोटा के बीच मुकाबला होगा। वहीं तीसरा मैच दोपहर को तीन बजे से एजी ऑफिस जयपुर व सिटी क्लब फुटबाल मकराना तथा चौथा मैच शाम साढ़े चार बजे से मास्टर उदय एफसी बीकानेर व फुटबाल रेजिमेंट एससी कोटा के बीच खेला जाएगा।
मैच का उठाया लुत्फ
फुटबाल का उद्घाटन मैच देखने के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गभी सूर्यमंडल मैदान पहुंचे। किसी ने सूर्यमंडल की चारदीवारी पर बैठकर तो कोईमैदान पर बैठकर मैच का लुत्फ उठाता हुआ नजर आया। पहले दिन ही मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
किक लगाकर किया उद्घाटन
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा थे। अध्यक्षता ओमप्रकाश कारीवाला ने की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, डीपीएस सचिव बनवारी लाल रणवा, कैलाश चोटिया थे। मुख्य अतिथि एसडीएम शर्मा ने फुटबाल के किक लगाकर किया। इस मौके पर आयोजन सचिव राधाकृष्ण, संजय रुंथला, कमल सारस्वत, शब्बीर अहमद आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Published on:
06 Sept 2019 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
