6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना में भर्ती कराने के नाम पर नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी

समीपवर्ती बड़बर गांव के एक भूतपूर्व सैनिक ने अपने लड़के को सेना में भर्ती कराने के नाम पर करीब नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
FRAUD: डाकघर में भर्ती करवाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी

FRAUD: डाकघर में भर्ती करवाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी

बुहाना@पत्रिका. समीपवर्ती बड़बर गांव के एक भूतपूर्व सैनिक ने अपने लड़के को सेना में भर्ती कराने के नाम पर करीब नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस्तगासा के आधार पर प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान एएसआइ विजय सिंह को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान से नेवी में पहली महिला तकनीकी अधिकारी बनी 20 वर्ष की रक्षिता राठौड़ बताया सक्सेस मंत्र

पुलिस ने बताया कि बड़बर गांव के पपू सिंह ने प्रकरण दर्ज कराया है कि उसके लड़के को सेना में भर्ती कराने के नाम पर जम्मू कश्मीर के कठुआ के तरफ हजवाल निवासी दलजीत कुमार, अमरगढ़ निवासी संजीव कुमार, कुटलार निवासी नीरज चेतक ने नौ लाख तेरह हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। तीनों आरोपितों ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर उक्त राशि अपने खाते में डलवाई है। काफी समय निकल जाने के बाद भी न तो नौकरी दिलाई और ना ही रुपए लौटाए। आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग