
स्वाति व विशाखा नक्षत्र में आएंगे विघ्नहर्ता, होगी धनवर्षा
झुंझुनूं. रिद्धि-सिद्धि के दाता एवं विघ्नहर्ता भगवान गणेश का जन्मोत्सव अंचल में 19 सितम्बर को श्रद्धा से मनाया जाएगा। इस दिन वैधृति योग, रवि योग व कुमार योग रहेगा। इसके अलावा स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। शहर में बगड़ मार्ग पर गणेश मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है। यहां भगवान को मोदक का भोग लगाया जाएगा। इस प्रकार खेतड़ी, मुकुंदगढ़ व मंडावा सहित अनेक जगह गणेश महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। गणेश महोत्सव की कमेटियों ने बैठक कर जिम्मेदारियां सौंप दी है। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी पर खरीदारी के भी शुभ योग बन रहे हैं। इन शुभ योग में बप्पा की पूजा करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर होंगे और उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। पंचाग के मुताबिक, 19 सितम्बर को उदयातिथि में गणेश चतुर्थी की शुरुआत होगी। महाराष्ट्र में यह पर्व 10 दिनों तक चलता है। अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर लोग इस उत्सव का समापन करते हैं।
Published on:
12 Sept 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
