31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर: सरकारी नर्सिंग कालेज में जल्द मिलेंगे प्रवेश

jhunjhununews : भारी भरकम फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें आगामी सत्र से झुंझुनूं में खुलने वाले सरकारी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश मिलने शुरू हो जाएंगे। नर्सिंग कॉलेज के लिए जिला प्रशासन की ओर से समसपुर में 20 बीघा जमीन का आवंटन किया जा चुका है। इसमें कॉलेज व हॉस्टल का निर्माण होगा।

2 min read
Google source verification
अच्छी खबर: सरकारी नर्सिंग कालेज में जल्द मिलेंगे प्रवेश

अच्छी खबर: सरकारी नर्सिंग कालेज में जल्द मिलेंगे प्रवेश

झुंझुनूं. नर्सिंग में कॅरियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें निजी नर्सिंग कॉलेज में भारी भरकम फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें आगामी सत्र से झुंझुनूं में खुलने वाले सरकारी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश मिलने शुरू हो जाएंगे। नर्सिंग कॉलेज के लिए जिला प्रशासन की ओर से समसपुर में 20 बीघा जमीन का आवंटन किया जा चुका है। इसमें कॉलेज व हॉस्टल का निर्माण होगा। राज्य सरकार की ओर से नर्सिंग कार्मिकों के अध्ययन, अध्यापन एवं योग्यता का विवरण मांगा गया है, ताकि कॉलेज शुरू हो सके। समसपुर में आवंटित जमीन पर जब तक कॉलेज भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता है, तब तक बीडीके अस्पताल के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के भवन में कॉलेज का संचालन किया जा सकता है।

14.58 लाख आरयूएचएस में जमा कराए

राजकीय बीडीके अस्पताल से संबद्ध बीएससी नर्सिंग कालेज की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। आरयूएचएस से संबद्धता के लिए आवेदन कर दिया गया है। अध्यापन के लिए एमएससी एवं बीएससी प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारी अस्पताल में कार्यरत हैं। नर्सिंग कालेज शुरू करने के लिए फीस 14.58 लाख आरयूएचएस में जमा करवा दी गई।

नर्सिंग कॉलेज: क्या मिलेगा फायदा

सरकारी स्तर पर नर्सिंग कॉलेज शुरू होने से बीएससी नर्सिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को जिले में संचालित निजी विद्यालयों में भारी-भरकम फीस से राहत मिल जाएगी। निजी कॉलेजों में सीटें भर जाने की वजह से जिला बदर भी होना पड़ता है। आरएमएओ डॉ. जितेंद्र भांबू का मानना है कि अस्पताल में नर्सिंग विद्यार्थियों के आने से रोगियों को भी फायदा होगा। साथ ही चिकित्सक एवं प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारियों की ओर से विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन कराया जा सकेगा।

इनका कहना है...

कालेज निर्माण को लेकर रिक्वायरमेंट पूरी कर दी गई है। स्टाफ के बारे में अवगत करा दिया गया। दो एकड़ यानि बीस बीघा जमीन समसपुर में आवंटित हो चुकी है। इसमें कॉलेज व हॉस्टल का निर्माण होगा। आगामी बैच में प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे।

डॉ. वीडी बाजिया, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, बीडीके अस्पताल (झुंझुनूं)