scriptGrandfather was killed by two grandsons in jhunjhunu | दो पोतों ने दादा को हॉकी से पीटा फिर चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, जानें वजह | Patrika News

दो पोतों ने दादा को हॉकी से पीटा फिर चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, जानें वजह

locationझुंझुनूPublished: Oct 27, 2022 07:57:09 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सांवलोद गांव में दो पोतों ने मिलकर दादा की हॉकी से पीटकर व चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।

Grandfather was killed by two grandsons in jhunjhunu

सिंघाना ( झुंझुनूं)। सांवलोद गांव में दो पोतों ने मिलकर दादा की हॉकी से पीटकर व चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना बुधवार रात की है। घटना के बाद पुलिस ने एक पोते को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा पोता राजस्थान पुलिस का बर्खास्त सिपाही अभी फरार है। थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि सांवलोद निवासी अमित कुमार व उसका चचेरे भाई मनीष कुमार बुधवार रात को शराब पीकर घर पर आए तथा आते ही अमित के पिता सुभाष उर्फ संजय से गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.