झुंझुनूPublished: Oct 27, 2022 07:57:09 pm
Kamlesh Sharma
सांवलोद गांव में दो पोतों ने मिलकर दादा की हॉकी से पीटकर व चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
सिंघाना ( झुंझुनूं)। सांवलोद गांव में दो पोतों ने मिलकर दादा की हॉकी से पीटकर व चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना बुधवार रात की है। घटना के बाद पुलिस ने एक पोते को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा पोता राजस्थान पुलिस का बर्खास्त सिपाही अभी फरार है। थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि सांवलोद निवासी अमित कुमार व उसका चचेरे भाई मनीष कुमार बुधवार रात को शराब पीकर घर पर आए तथा आते ही अमित के पिता सुभाष उर्फ संजय से गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।