17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन स्नेचर से ​भिड़ गई दादी, पोते ने दो मिनट में बनाया संदिग्ध का स्केच

70 साल की महिला ने बिना डरे चेन स्नेचर का सामना किया और वारदात की कोशिश को नाकाम कर दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद महिला के पोते ने महज दो मिनट में मोबाइल एप से संदिग्ध का स्केच तैयार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
चेन स्नेचर से ​भिड़ गई दादी, पोते ने दो मिनट में बनाया संदिग्ध का स्केच

चेन स्नेचर से ​भिड़ गई दादी, पोते ने दो मिनट में बनाया संदिग्ध का स्केच

झुंझुनूं के चिड़ावा में एक चेन स्नेचिंग की वारदात करने की कोशिश की गई। लेकिन 70 साल की महिला ने बिना डरे चेन स्नेचर का सामना किया और वारदात की कोशिश को नाकाम कर दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद महिला के पोते ने महज दो मिनट में मोबाइल एप से संदिग्ध का स्केच तैयार कर दिया। जो अब वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कस्बे के व्यवसायी महेश मोदी की मां 70 वर्षीया सीता देवी रोज पहले मंदिर में पूजा अर्चना करती है और इसके बाद मॉर्निंग वॉक पर जाती है। आज भी रोजाना की तरह वे मॉर्निंग वॉक पर जा रही थी कि गांधी चौक से लक्ष्मी टॉकिज वाली गली के कोने पर एक युवक ने उनकी चैन तोड़ने की कोशिश की। लेकिन सीता देवी ने चैन को बचा लिया। युवक ने धक्का देकर सीता देवी को नीचे गिराया और उनके हाथ से चैन छीनने की कोशिश की। लेकिन सीता देवी ने मुंह से युवक का हाथ काट लिया। जिसके बाद युवक चिल्लाया और मौके से भाग छूटा। उसके साथ एक दूसरा साथी कुछ दूरी पर ही बाइक पर खड़ा था। मौके से दोनों भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर सीता देवी के पुत्र महेश मोदी समेत अन्य मौके पर पहुंचे। वहीं चिड़ावा थाने के कार्यवाहक एसएचओ कैलाश कुमार भी पहुंचे। पुलिस ने युवकों को तलाश करने की कोशिश की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इधर, घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद ना केवल आरोपियों की तलाश की जा रही है। बल्कि सीता देवी के 12वीं कक्षा में पढने वाले पोते ने संदिग्ध का स्केच महज दो मिनट में बना डाला। जो अब वायरल हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग