2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालची दूल्हे ने स्टेज पर मांगी SUV कार, रोते हुए लड़की के पिता बोले- ‘इतने पैसे नहीं’; आधी बारात लेकर घर लौटा दूल्हा

झुंझुनूं में दूल्हे ने अचानक महंगी कार की मांग कर दी। वधु पक्ष की ओर से कार देने से इनकार करने पर दूल्हा शादी से पीछे हट गया।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

Photo- Patrika

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में जयमाला के तुरंत बाद दूल्हे ने अचानक महंगी कार की मांग कर दी। वधु पक्ष की ओर से कार देने से इनकार करने पर दूल्हा न सिर्फ शादी से पीछे हट गया। परिवार वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो अड़ा रहा। काफी देर तक चली बातचीत और बहसबाजी के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो नितेश बारात का आधा हिस्सा लेकर रात में ही वापस लौट गया।

जानकारी के अनुसार, पाटन निवासी रमेश के पुत्र नितेश की शादी भोड़की निवासी श्रवण कुमार टेलर की पुत्री निधि से तय हुई थी। तीन माह पहले दोनों परिवारों के बीच सगाई हुई थी और लेन-देन सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई थीं। 7 जून को बारात पहुंची और स्वागत-सत्कार के साथ विवाह की रस्में शुरू हुईं। स्टेज कार्यक्रम तक सबकुछ सामान्य रूप से चलता रहा। लेकिन जयमाला के बाद दूल्हे ने अचानक एक महंगी कार की मांग रख दी।

लड़की के पिता श्रवण कुमार कपड़े सिलने का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उन्होंने कार देने में असमर्थता जताई। निधि एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका रह चुकी है और वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।

ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने की निंदा

परिवार वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे अड़ गए। काफी देर तक चली बातचीत और बहसबाजी के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो नितेश बारात का आधा हिस्सा लेकर रात में ही वापस लौट गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने इस पूरे प्रकरण की कड़ी निंदा की है।

लड़की के पिता ने बताया कि हमने सगाई के समय सभी आवश्यक लेन-देन कर दिए थे। सब नेक भी दे दिए गए थे। हमें इस तरह की नई और महंगी मांग की उम्मीद नहीं थी। मेरे पास कार देने के पैसे नहीं थे और इसीलिए उन्होंने बेटी की शादी से ही इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नई ग्राम पंचायतों को बड़ा झटका! भजनलाल सरकार अभी जारी नहीं करेगी अधिसूचना; जानें क्यों?