
27 को रहेगा गुरु पुष्य नक्षत्र, खूब होगी खरीदारी
बाजार में होगी धनवर्षा
झुंझुनूं. विक्रम सम्वत 2080 का प्रथम पूर्ण गुरु पुष्य नक्षत्र का योग 27 अप्रेल को रहेगा। इस दिन जिले में जमकर खरीदारी होगी। व्यापारियों ने योग व होने वाली ग्राहकी को लेकर विशेष तैयारी कर ली है। कई दुकानदार तो ऑफर दे रहे हैं। जिन घरों में मई व जून में शादी है, वे इस नक्षत्र का इंतजार कर रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित निलेश शास्त्री ने बताया कि संवत 2080 का प्रथम गुरु पुष्य नक्षत्र का योग प्रातः 7:00 बजे से आरंभ होगा। इस नक्षत्र की समाप्ति दूसरे दिन शुक्रवार को 9:53 पर होगी। यह नक्षत्र लगभग 26 घंटे का रहेगा। गुरु पुष्य नक्षत्र के योग में खरीददारी करना, सोना-चांदी, मकान, दुकान आदि का क्रय विक्रय करना श्रेष्ठ बताया गया है। 27 नक्षत्रों में गुरु पुष्य नक्षत्र राजा माना जाता है। पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह को माना जाता है। उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी रहेगा। इन दोनों योग में भी खरीदारी करना श्रेष्ठ बताया गया है। सर्वार्थ सिद्धि योग अहोरात्रि तक रहेगा और अमृत सिद्धि योग पुष्य नक्षत्र के साथ ही आरंभ होगा।
Published on:
26 Apr 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
