
किसानों की मेहनत पर गिरे ओले, फसलों को नुकसान
झुंझुनूं. पहले पाळा व अब बे-मौसम बरसात और ओलों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसल पर शुक्रवार को फिर ओले गिरने व बरसात की वजह से नुकसान पहुंचा है। पकी हुई गेहूं व सरसों की फसल पर ओले गिरने से फलियों से दाना बिखर गया। वहीं, खेतों में कटी पड़ी अगेती सरसों, जौ व चने में पानी भर जाने से दाना खराब हो गया है। सूंटे के साथ आई बरसात व ओले गिरने से खेतों में पक चुकी गेहूं की फसल भी आड़ी-तिरछी पड़ गई है। गौरतलब है कि जिले के 50 फीसदी खेतों में अगेती सरसों, चना व जौ की फसल कटी हुई जमीन पर पड़ी है। वहीं, सर्दी के समय पाळे की वजह से सरसों की फसल में शत-प्रतिशत खराबा हो गया था।
दो सप्ताह में कटने वाली थी की फसल
जानकारों की मानें तो ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान पककर तैयार गेहूं व पछेती सरसों में हुआ है जो दो सप्ताह में कटने वाली थी। पांच दिन से आ रही बरसात और शुक्रवार को गिरे ओलों ने इन्हें नुकसान पहुंचाया है।
जिले में फसल बुवाई की स्थिति...
फसल बुवाई
गेहूं 69600
जौ 9026
चना 79194
अन्य 1550
सरसों 110500
तारामीरा 2110
मैथी 11240
सब्जियां 6500
कुल 289720
Published on:
25 Mar 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
