22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की मेहनत पर गिरे ओले, फसलों को नुकसान

Crop news : पकी हुई गेहूं व सरसों की फसल पर ओले गिरने से फलियों से दाना बिखर गया। वहीं, खेतों में कटी पड़ी अगेती सरसों, जौ व चने में पानी भर जाने से दाना खराब हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
किसानों की मेहनत पर गिरे ओले, फसलों को नुकसान

किसानों की मेहनत पर गिरे ओले, फसलों को नुकसान

झुंझुनूं. पहले पाळा व अब बे-मौसम बरसात और ओलों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसल पर शुक्रवार को फिर ओले गिरने व बरसात की वजह से नुकसान पहुंचा है। पकी हुई गेहूं व सरसों की फसल पर ओले गिरने से फलियों से दाना बिखर गया। वहीं, खेतों में कटी पड़ी अगेती सरसों, जौ व चने में पानी भर जाने से दाना खराब हो गया है। सूंटे के साथ आई बरसात व ओले गिरने से खेतों में पक चुकी गेहूं की फसल भी आड़ी-तिरछी पड़ गई है। गौरतलब है कि जिले के 50 फीसदी खेतों में अगेती सरसों, चना व जौ की फसल कटी हुई जमीन पर पड़ी है। वहीं, सर्दी के समय पाळे की वजह से सरसों की फसल में शत-प्रतिशत खराबा हो गया था।

दो सप्ताह में कटने वाली थी की फसल

जानकारों की मानें तो ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान पककर तैयार गेहूं व पछेती सरसों में हुआ है जो दो सप्ताह में कटने वाली थी। पांच दिन से आ रही बरसात और शुक्रवार को गिरे ओलों ने इन्हें नुकसान पहुंचाया है।

जिले में फसल बुवाई की स्थिति...

फसल बुवाई

गेहूं 69600

जौ 9026

चना 79194

अन्य 1550

सरसों 110500

तारामीरा 2110

मैथी 11240

सब्जियां 6500

कुल 289720


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग