21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का किया इस्तकबाल

झुंझुनूं. डाक बंगले मे मंगलवार को प्रदेश काजी महासभा की ओर से ईद मिलन समारोह व हाजियों का इस्तकबाल किया गया।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu

हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का किया इस्तकबाल

हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का किया इस्तकबाल
काजी महासभा का ईद मिलन समारोह आयोजित
झुंझुनूं. डाक बंगले मे मंगलवार को प्रदेश काजी महासभा की ओर से ईद मिलन समारोह व हाजियों का इस्तकबाल किया गया। मुख्य अतिथि कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। प्रदेश काजी महासभा की ओर से उठाया गया यह कदम सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश काजी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मौलाना शब्बीर अहमद ने कहा कि मौलाना शब्बीर अहमद ने कहा कि ईद भाईचारे का त्योहार है। झुंझुनूं कि परम्परा रही है कि इस त्योहार को हिन्दु-मुस्लिम मिलकर मनाते है। उन्होंने हज पर जाने वाले हाजियो का माला पहनाकर स्वागत किया। जमियत उलेमा हिन्द के सक्रेटरी मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, सभापति सुदेश अहलावत, भाजपा जिला महामंत्री राजेश बाबल, सुरेन्द्र अहलावत, कमरूदीन शाह दरगाह के गददीनशीन एजाजनबी, शहर काजी शफीउल्लाह, मौलाना वाहिद खत्री, मुराद खान लालपुरिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर रूस्तम अली कांट, इकबाल लालपूरिया, रोशन काजी, फारूक वकील, मुबारिक मलसीसर, सफीक भाटीवाड, इशाक चौहान, आरिफ चौहान, आरिफ खानजादा, साजिद दीनवा, मकसूद मुखवास, डॉ इरफान चौहान, हाजी कमालूदीन, जमील चौहान, अयूब मण्डावा , असलम लक्ष्मनगढ़, नत्थू सरदारशहर, नत्थू मण्डे्रला, रफीक खानजादा, खादीम खौखर, फयूम कुरैशी, अश्क अली चायल आदि मौजूद थे।

प्रयोगशाला में युवा विचारों को लगा रहे पंख
पिलानी. केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) की लेब्स में इन दिनों युवा वैज्ञानिक अपने मन के विचारों को मूर्त रूप देने में लगे हैं। किसी लेब में युवा वैज्ञानिक एयर पोल्यूशन ट्रेकिंग एप ईजाद कर रहे हैं तो किसी लेब में स्थान विशेष पर आग लगने से पूर्व उसकी सूचना मिलने का यंत्र बनाने में जुटे हैं। कोई अपने शिक्षक से परामर्श लेकर बाढ़ आने की पूर्व सूचना का अलार्म तैयार कर रहा है तो किसी लेब में तापमान के सटीक मापन के यंत्र को आकार देने में लगा है। यह दृश्य है सीरी संस्थान की लेब्स का । संस्थान में इन दिनों मानव संसाधान विकास मंत्रालय की पहल पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। दरअसल मंत्रालय ने युवाओं के मन के विचारों को पंख लगाने के लिए हैकाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के ग्राण्ड फिनाले में देश भर की इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। हैकाथॉन की प्रथम एवं द्वितीय स्पद्र्धाओं में सफल रहने वाले विद्यार्थी संस्थान के इस ग्राण्ड फिनाले में भाग ले रहे हैं। सीरी निदेशक प्रो शांतनु चौधरी एवं परिस्टेंट सिस्टम्स पुणे के वैज्ञानिक तथा संस्थान में हैकाथॉन के केन्द्र प्रमुख डा. विवेक सिंह ने बताया कि 22 जून तक सभी प्रतिभागी अपने अपने मॉडल की प्रस्तुति देंगे।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग