13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं के नीरज ने हैमर थ्रो में जीता रजत पदक

नीरज के पैर में पिछले दिनों चौट लगी थी। स्वस्थ होने के बाद उसकी यह पहली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी। जिसमे उसने रजत पदक जीता है। वह नेशनल रेकॉर्डधारी भी है। उसका खुद का रेकॉर्ड 70.73 मीटर दूर हैमर थ्रो करने का है

2 min read
Google source verification
झुंझुनूं के नीरज ने हैमर थ्रो में जीता रजत पदक

झुंझुनूं के नीरज ने हैमर थ्रो में जीता रजत पदक

#neeraj baloda jhunjhunu
झुंझुनूं. झारोड़ा कला गांव निवासी नीरज बलौदा ने पटियाला में आयोजित साठवीं इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो में रजत पदक जीता है। पटियाला में आयोजित चैम्पियनशिप में नीरज ने शनिवार शाम को 60.28 मीटर हैमर थ्रो किया। नीरज नौ सेना में सूबेदार हैं। अभी दिल्ली में तैनात हैं।

#Hammer throw neeraj jhunjhunu

नीरज के पैर में पिछले दिनों चौट लगी थी। स्वस्थ होने के बाद उसकी यह पहली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी। जिसमे उसने रजत पदक जीता है। वह नेशनल रेकॉर्डधारी भी है। उसका खुद का रेकॉर्ड 70.73 मीटर दूर हैमर थ्रो करने का है। नीरज के पिता सुरेश बलौदा सेना से रिटायर्ड हैं। वे भी बेटे को खेलों के लिए प्रेरित करते रहते हैं। ओलंपिक खिलाड़ी सपना पूनिया, कोच अनिल पूनिया व अन्य ने नीरज को बधाई देते हुए बताया कि नीरज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा।

#Hammer throw neeraj jhunjhunu


यहां भी दिखाई प्रतिभा

कोच अनिल पूनिया ने बताया कि नीरज साउथ ऐशियन गेम्स 2016 में स्वर्ण पदक जीत चुका। एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप चौथे स्थान पर रहा। इसके अलावा नेशनल में करीब एक दर्जन स्वर्ण व रजत पदक जीत चुका।


सुभाष योगी बने प्रदेश उपाध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच सुभाष योगी को सेपक टकरा एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। हाल ही में जोधपुर में हुए चुनावों में योगी को उपाध्यक्ष चुना गया। योगी ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीत चुके। भारतीय ताइक्वांडो टीम के कोच भी रह चुके। हमीरी गांव के रहने वाले योगी ने बताया कि झुंझुनूं में सेपक टकरा खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अभी तक दो दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी नेशनल खेल चुके। हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झुंझुनूं के निखिल ने राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हुए पदक जीता है। अब नई जिम्मेदारी मिली है। इस खेल को और आगे बढ़ाया जाएगा।