
नांगल गांव का हर्षपाल 21 वर्ष की उम्र में बना लेफ्टिनेंट
Harshpal shekhawat
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम नांगल निवासी हर्षपाल शेखावत ने प्रथम प्रयास में ही सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने बैच में सबसे कम उम्र 21 वर्ष की आयु में लेफ्टिनेंट बनने में सफलता प्राप्त की है। हर्षपाल ने 12वीं सीबीएसई कला वर्ग की परीक्षा वर्ष 2020 में मेयो काॅलेज, अजमेर से 97.3 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। हर्षपाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा शिवपाल सिंह नांगल को दिया है। जिनके प्रोत्साहन से उसे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली। शिवपाल सिंह राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रह चुके। वर्तमान में भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं। जबकि पिता भरतपाल सिंह शेखावत होटल व्यवसायी हैं। चयन पर गांव में मिठाई बांटी गई। हर्षपाल ने बताया कि बचपन से ही उसका सपना सेना में जाकर देश सेवा करने का रहा है। दादा ने बताया कि हर्षपाल बचपन से ही पढाई में होशियार रहा है।
Published on:
01 May 2023 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
