
udaipurwati rain
झुंझुनूं. शेखावाटी अंचल में मौसम ने शनिवार को कई रंग दिखाए। पहले तेज अंधड़ और फिर बारिश। अंधड़ के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, वहीं झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी इलाके में जोरदार बारिश से नदी-नालों में पानी आ गया है। यहां मंडावरा कस्बे समेत नांगल, चिराना, छापोली, लोहार्गल, शाकम्भरी व इन्द्रपुरा में अच्छी बारिश हुई है। मंडावरा नदी में पानी आने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि बारिश से क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। गर्मी से भी राहत मिली है। सीकर के कांवट इलाके में भी नदी में पानी आ गया।
इससे पहले शुक्रवार देर रात आए अंधड़ से झुंझुनूं जिले में काफी नुकसान हुआ है। अंधड़ के कारण लोगों के मकान, टिनशैड, छप्पर तक गिर गए। वहीं, बिजली निगम को भारी नुकसान पहुंचा है। ढाई सौ बिजली खंभे और दस ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान मंडावा, बिसाऊ, खेतड़ीनगर और बुहाना क्षेत्रों में हुआ। निगम के अनुसार करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
साथ ही बिजली सप्लाई पूर्णतया ठप हो गई है। बिजली लाइनों, पोल और ट्रांसफार्मर को ठीक करने में कर्मचारी जुट गए हैं। इसके अलावा कई जगह मकान, टीनशैड, छप्पर गिर जाने से लोगों को नुकसान हुआ है। तिगियास ग्राम पंचायत के खुबा की ढाणी में चावली मेघवाल के मकान की पट्टिया टूट गईऔर छप्पर गिर जाने से उसमें बंधे कई मवेशियों की मौत हो गई।
शेखसर, मोतीसर और कुमास गांव में अजीज खां, मागीलाल, मोहनलाल, श्रवणकुमार, रतनकुमार आदि के घरों में नुकसान हुआ है। शेखसर के अटल सेवा केंद्र में सौर ऊर्जा की सभी प्लेट, वाईफाई सिस्टम व पिलर गिर चुके हैं। नुकसान का जायजा पटवारी व सरपंच ने लिया।जगह-जगह लगे होर्डिंग्स, पेड़-पौधे धराशायी हो गए।
बिजली बंद रहने से पानी की समस्या
बिजली के पोल व ट्रांसफार्मरों के गिर जाने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। जिसके चलते कईजगह पेयजल संकट बढ़ गया है।
Updated on:
09 Jun 2018 08:43 pm
Published on:
09 Jun 2018 08:39 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
