17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इसलिए आते हैं शाकम्भरी , आज तीसरी बार आए

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को माता शाकम्भरी के दरबार में शीश नवाया। वे यहां पर दोहपर करीब 12 बजे पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे विशेष विमान से सीकर के गांव तारपुरा स्थित हवाई पटï्टी पर पहुंचे। यहां से कार में सवार होकर शाकम्भरी के लिए रवाना हुए। शाकम्भरी पहुंचकर सबसे पहले […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Apr 12, 2016

himachal cm virbhadra singh in shakmbhari mata

himachal cm virbhadra singh in shakmbhari mata

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को माता शाकम्भरी के दरबार में शीश नवाया। वे यहां पर दोहपर करीब 12 बजे पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे विशेष विमान से सीकर के गांव तारपुरा स्थित हवाई पटï्टी पर पहुंचे। यहां से कार में सवार होकर शाकम्भरी के लिए रवाना हुए। शाकम्भरी पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने यहां के मदन मोहनजी के मंदिर में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान में हिस्सा लिया।
पंडित केदार शर्मा के सानिध्य में उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी भी उनके साथ थीं। इसके बाद उन्होंने ने माता के दरबार में धोक लगाई और खुशहाली की कामना की।

पूर्व में भी आए

मुख्यमंत्री सिंह यहां अक्सर आते हैं। अब से पहले भी दो बार शाकम्भरी माता के दरबार में शीश झुकाने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि मां शाकम्भरी के प्रति उनकी गहरी आस्था है। यहां आकर उन्हें सुकून मिलता है।