14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कब है होली दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त

जिले में होली का अवकाश छह व सात मार्च को रहेगा। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि 30 साल बाद कुंभ राशि के त्रिगही योग में होली का दहन होगा। होलिका दहन के दिन कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग बनेगा। मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति से भी शुभ योग बन रहे हैं। शुक्र अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य योग और गुरु अपनी स्वराशि में होने से हंस नामक राज योग बन रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ समय सोमवार 6 मार्च को शाम 6:28 से 6:38 के मध्य रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
जानें कब है होली दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त

जानें कब है होली दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त

Holi Dahan Muhurt 2023

झुंझुनूं. रंगों व उमंग के पर्व होली को लेकर जोरदार उत्साह है। दो साल तक कोरोना के कारण होली का रंग फीका रहा था। इस बार बाजार में रौनक है। रंग पिचकारी सहित कपड़े व मिठाई की जोरदार बिक्री हो रही है। हर तरफ होली की खुशियां छाई हुई है। इधर लगातार चार दिन की छुट्टियां आने के कारण लोग अपने-अपने गांव-शहरों में गए। इस कारण त्योहार को लेकर बस, निजी वाहनों व रेल में भी भीड़ रही। जिले में होली का अवकाश छह व सात मार्च को रहेगा। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि 30 साल बाद कुंभ राशि के त्रिगही योग में होली का दहन होगा। होलिका दहन के दिन कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग बनेगा। मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति से भी शुभ योग बन रहे हैं। शुक्र अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य योग और गुरु अपनी स्वराशि में होने से हंस नामक राज योग बन रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ समय सोमवार 6 मार्च को शाम 6:28 से 6:38 के मध्य रहेगा।

शुरू होगी गणगौर पूजा
7 मार्च मंगलवार को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। एक दूसरे के रंग गुलाल लगाया जाएगा। इस दिन नवविवाहित युवतियां होली की राख से ङ्क्षपडलिया बनाकर गणगौर का पूजन शुरू करेंगी।

धारा 144 रहेगी
होली पर जिले में धारा 144 रहेगी। यह 25 अप्रेल तक प्रभावी रहेगी। रात दस से सुबह छह बजे तक आतिशबाजी व डीजे पर रोक रहेगी। बिना अनुमति के धरना, प्रदर्शन, रैली, शोभायात्रा, जुलूस व सभा नहीं होगी। किसी की इच्छा के खिलाफ रंग गुलाल आदि नहीं लगा सकेंगे। धार्मिक स्थल व पूजा स्थल को रंग गुलाल आदि से खराब नहीं करेंगे।