21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान एफसीआई में कैसे बेचें अपना गेहूं, जाने पूरा तरीका व भाव

ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि गेहूं के बिकते ही किसान के बैंक खाते में 48 घंटे में राशि आ जाएगी।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं में जानकारी देते एफसीआई के अ​धिकारी व कर्मचारी।

गेहूं की बुवाई करने वाले राजस्थान के झुंझुनूं, चूरू व बीकानेर के किसानों के लिए खुशखबर है। किसान ज्यादा मात्रा में गेहूं की बुवाई करें, उनको गेहूं को अच्छा बाजार मिले, इसलिए सरकार ने अभी से गेहूं की खरीद की घोषणा कर दी है। इस खबर में हम किसानो को बता रहे हैं वे अपना गेहूं आसानी से कैसे बेचें, क्या भाव है, रुपए कैसे मिलेंगे। सहकारी समितियों के अलावा वर्ष 2025 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गेहूं की खरीद करेगा। एफसीआई इसके लिए जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी, नवलगढ़ व गुढ़ागौड़जी की कृषि उपज मंडियों में केन्द्र बनाएगा। इस बार एफसीआई 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगा। पिछली बार राजस्थान सरकार ने प्रति क्विंटल 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया था। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक बोनस की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार कम से कम 125 रुपए के बोनस की घोषणा कर देगी तो किसान का गेहूं 2550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकेगा। बोनस की घोषणा ज्यादा होने पर ज्यादा दर पर गेहूं बिक सकता है।

नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

केन्द्र सरकार की इस खरीद का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उपज के मूल्य के लिए किसी अफसर व कर्मचारी के आगे चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि गेहूं के बिकते ही किसान के बैंक खाते में 48 घंटे में राशि आ जाएगी। एफसीआई के झुंझुनूं के प्रबंधक राकेश कुमार महला ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम बीकानेर मंडल के मंडल प्रबंधक झाबर मल मीणा ने अधिकारियों की बैठक लेकर खरीद के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। गेंहू की खरीद दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है।

यह करना होगा किसानों को

प्रबंधक महला ने बताया कि किसान किसी भी ई मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उनको टोकन मिलेगा। टोकन पर तारीख व मंडी का नाम रहेगा। इसे दिखाकर संबंधित मंडी में गेहूं बेच सकते हैं। इसके अलावा तीनों केन्द्रों पर उनके खुद के दो कर्मचारी तैनात रहेंगे वे निशुल्क पंजीयन करेंगे। अभी पंजीयन की तारीख नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि मार्च या अप्रेल में पंजीयन शुरू हो जाएगा।

जिले में गेहूं की बुवाई

लक्ष्य: 65 हजार हैक्टेयर

अभी तक बुवाई: 2211 हैक्टेयर


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग