
video Ias Bachnesh Agrwal कलक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद क्या बोले बचनेश अग्रवाल, आप भी सुनें वीडियो
Ias Bachnesh Agrwal झुंझुनूं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने गुरुवार को दोपहर बाद झुंझुनूं जिला कलक्टर का पदभार संभाल लिया। सीकर जिले के रहने वाले अग्रवाल पहली बार कलक्टर बने हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी उनके पास आने वाले फरियादी की समस्या का हल हो। जनता को वाजिब कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कलक्टर सुबह सर्किट हाउस आ गए थे। यहां रुकने के बाद वे कलक्ट्रेट आए और पदभार संभाला। इस दौरान कलक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की , पेश है मुख्य अंश।
सवाल: क्या प्राथमिकता रहेंगी?
जवाब: फिलहाल जिले में शांति व निष्पक्ष तरीका से चुनाव करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी।
सवाल: आमजन को राहत दिलाने के लिए कोई विशेष प्रयास रहेंगे?
जवाब: मेरी कोशिश रहेगी कि सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा जनता को आसानी से मिले।
सवाल: योजना होने के बावजूद आमजन को उनका फायदा नहीं मिल पाता, इसके लिए क्या करेंगे?
जवाब: अभी सभी विभागों की बैठक लूंगा। सभी विभागाीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, जहां भी लगेगा कि कमियां है, उनको सुधारा जाएगा।
सवाल: कई बार होता है कलक्टर के पास आने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता?
जवाब: पिछले पच्चीस साल से मैं प्रशासन में ही हूं। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति कलक्टर के पास आता है उस कागज पर लिख दिया जाता है आपका काम हो जाएगा। लेकिन कुछ नहीं होता। लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि जो भी फरियाद आई है उसे अंतिम अंजाम तक पहुंचाया जाए। फरियादी को वाजिब कार्य के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
Published on:
05 Oct 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
