24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video आप भी जानें, झुंझुनूं की नई कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने क्या बताई प्राथमिकताए

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर तरह का फीडबैक ले रही हैं। यह जागरूक जिला है। मैं मेरी तरफ से श्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी। कोशिश रहेगी कि मुझसे मिलने के लिए लोगों को लम्बा इंतजार नहीं करना पड़े।

2 min read
Google source verification
video झुंझुनूं की नई कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताई अपनी प्राथमिकता

पत्रकारों से बातचीत करती चिन्मयी गोपाल।

IAS CHINMAYEE GOPAL

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सोमवार सुबह लगभग सवा नौ बजे झुंझुनूं कलक्टर का पदभार संभाल लिया। वह जिले की तीसरी महिला कलक्टर हैं। पहले दिन उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर तरह का फीडबैक ले रही हैं। यह जागरूक जिला है। मैं मेरी तरफ से श्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी। कोशिश रहेगी कि मुझसे मिलने के लिए लोगों को लम्बा इंतजार नहीं करना पड़े।

सवाल : आपकी प्राथमिकता क्या रहेंगी?

जवाब: पूरे जिले में सर्वे करवाया जाएगा, किस व्यक्ति को किस चीज की जरूरत है, उसके अनुसार सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलवाया जाएगा। अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले को जो लक्ष्य मिजा है, उनको पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से करवाना प्राथमिकता रहेगी।

सवाल: आपका पसंद का कार्य जो करना चाहेंगी?
जवाब: शिक्षा मेरा पसंद का विषय रहा है। जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू करवाना चाहूंगी। इसके अलावा उनको ज्यादा से ज्यादा छात्रवृत्ति दिलवाई जाएगी। युवाओं के लिए ऐसी लाइब्रेरी विकसित की जाएगी जहां निजी से बेहतर सुविधाएं मिले। फ्री नेट, ऐसी व शांत वातावरण हो।

सवाल: आप टोंक में कलक्टर रही है, वहां की कोई खास योजना लागू करना चाहेंगी?

जवाब: टोंक व झुंझुनूं में अंतर है। यह काफी जागरूक जिला है। शिक्षा में आगे है। मेरी कोशिश रहेगी सरकारी स्कूलों का परिणाम और बेहतर रहे। वहां भौतिक वातावरण बेहतर हो। सरकारी स्कूलों का स्तर बेहतर करने की कोशिश करूंगी।

सवाल: शिकायत रहती है कि अफसर फील्ड में नहीं जाते, आप क्या कहेंगी?
जवाब: मैं खुद फील्ड में रहूंगी। फील्ड में रहने से सरकारी आंकड़ों की क्रोस जांच हो जाती है।
आंकड़ों व धरातल की सच्चाई का अंतर खुद देख सकते हैं।

सवाल: पहले भी कई कलक्टर खुद की प्लानिंग लेकर आए लेकिन पूरी नहीं हुई ?

जवाब: पिछले कलक्टर ने जो भी नवाचार किया था, उनको बंद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ऑफिसर्स क्लब, आबूसर हाट बाजार व नगर परिषद के ऑडिटोरियम का कार्य पूरा करवाया जाएगा।

सवाल: निरीक्षण को लेकर क्या कोई खास योजना रहेगी?
जवाब: समय-समय पर सरकारी दफ्तरों के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। केवल नए शहर का ही नहीं बल्कि पुरारे शहर का भी जायजा लूंगी। कोशिश रहेगी जनता को परेशानी नहीं हो।