7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आईएएस गौरव लोढ़ा ने बताए सफलता के मंत्र, आप भी जानें

रोजाना न्यूज पेपर को पढ़ें तथा एनसीईआरटी की मानक पुस्तकों का गहन अध्ययन करें। अगर हम एनसीईआरटी पर पूर्ण फोकस करें तो कोचिंग की जरूरत नहीं होती है। भाषा के ही बेहतर इस्तेमाल से आप यूपीएससी के इंटरव्यू में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification
आईएएस गौरव लोढ़ा ने बताए सफलता के मंत्र, आप भी जानें

आईएएस गौरव लोढ़ा ने बताए सफलता के मंत्र, आप भी जानें

Ias Gaurav Lodha

झुंझुनूं. निरंतर मेहनत एवं निर्धारित दिनचर्या का पालन करके आप यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। आपकी सकारात्मक सोच भी आपको सफल बनाती है। यह बातें यूपीएससी -2023 परीक्षा में आईएफएस - 14 रैंक हॉल्डर गौरव लोढ़ा ने झुंझुनूं एकेडमी में आयोजित करियर काउंसलिंग सेमिनार में कही।

लोढ़ा ने बताया कि वर्तमान सबसे बेहतर कॅरियर के रूप में सिविल सर्विसेज परीक्षा को देखा जा रहा है । विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की शुरूआत कॉलेज लेवल से कर देना बेहतर होता है। इसके लिए जरूरी है कि हम रोजाना न्यूज पेपर को पढ़ें तथा एनसीईआरटी की मानक पुस्तकों का गहन अध्ययन करें। अगर हम एनसीईआरटी पर पूर्ण फोकस करें तो कोचिंग की जरूरत नहीं होती है।

दोनों भाषाओं पर पकड़ जरूरी: जाट
अन्ना फाउंडेशन के अध्यक्ष हरि राम जाट ने कहा कि कक्षा 6 से 12 तक के विर्द्थियों को दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है, भाषा के ही बेहतर इस्तेमाल से आप यूपीएससी के इंटरव्यू में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवश्यक है कि आप अच्छे श्रोता बनें। चेयरमैन दिलीप मोदी ने आभार जताया। सर्वप्रथम लोढ़ा, हरि राम जाट, डॉ. कमल मीण, डॉ. रजनी मोरवाल का प्राचार्य रवि शंकर शर्मा, सरोज सिंह, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा ने स्वागत किया।