20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

Video किसानों ने कलक्टर को पहनाई माला, देखेें वीडियो

इसी को लेकर जिले के दो दर्जन के करीब किसानों ने माला एवं साफा पहनाकर जिला कलक्टर का सम्मान किया। इस दौरान किशोरपुरा से धर्मपाल, कुलोद खुर्द से रघुवीर टाण्डी, लालपुर से सुमेर सिंह खींचड़, भाटीवाड़ से हंसराज महला, लालपुर से रामनिवास स्वामी, उदावास से दयासिंह भूरिया, झुंझुनूं से बाबूलाल थालौर, आदर्श नगर से रामचन्द्र सैनी उपस्थित रहे।

Google source verification


झुंझुनूं . कृषि भूमि के रहन के लिए राजस्व विभाग द्वारा विकसितकृषि ऋण रहन पोर्टल पर चल रही तकनीकी समस्याओं के चलते कृषि ऋण के रहन दर्ज करने में किसानों और बैंकों को दिक्कतें आ रही थी। जिसके समाधान को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी लगातार प्रयासरत थे। इस संबंध में राजस्व एवं भू प्रबंध विभाग के नए आदेेशों के तहत पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के स्थाई समाधान होने तक पूर्व की तरह ऑफलाइन प्रपत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि इससे जिले के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और कृषि ऋण ऑफलाइन भी दर्ज हो सकेंगे। इसी को लेकर जिले के दो दर्जन के करीब किसानों ने माला एवं साफा पहनाकर जिला कलक्टर का सम्मान किया। इस दौरान किशोरपुरा से धर्मपाल, कुलोद खुर्द से रघुवीर टाण्डी, लालपुर से सुमेर सिंह खींचड़, भाटीवाड़ से हंसराज महला, लालपुर से रामनिवास स्वामी, उदावास से दयासिंह भूरिया, झुंझुनूं से बाबूलाल थालौर, आदर्श नगर से रामचन्द्र सैनी उपस्थित रहे। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैेनी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ भी उपस्थित रहे।