10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की ऐसी आइएएस बहू, जो शहीद ससुर की यादों को रख रही जिंदा

झुंझुनूं जिले में रामू की ढाणी अलसीसर निवासी डॉ. मंजू श्योराण जाखड़ ने आईएएस परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 59वीं रैंक प्राप्त की थी।

2 min read
Google source verification
राजस्थान की ऐसी आइएएस बहू, जो शहीद ससुर की यादों को रख रही जिंदा

राजस्थान की ऐसी आइएएस बहू, जो शहीद ससुर की यादों को रख रही जिंदा


झुंझुनूं. भारतीय प्रशासनिक सेवा(आइएएस) की अधिकारी एवं वर्तमान में उदयपुर की सहायक कलक्टर मंजू श्योराण अपने शहीद ससुर भगवानाराम जाखड़ की यादों को जिंदा कर रही है। गुढ़ागौडज़ी के सौंथली गांव में ससुर की स्मृति में उन्होंने रक्तदान किया। साथ ही चिकित्सा शिविर भी लगवाया। मंजू व डॉ सुरेश जाखड़ ने बताया कि शिविर में 250 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई। इस दौरान पचास यूनिट रक्तदान किया गया। डॉ सुरेश दिल्ली एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। उनकी इच्छा है ऐसे शिविर हर साल उनके गांव में लगते रहें। भगवानाराम 1996 में शहीद हो गए थे। मंजू श्योराण का पीहर अलसीसर के रामू का बास में है। मंजू का भाई अनिल श्योराण वर्तमान में उत्तरप्रदेश के कानपुर में एसपी है।

ias manju shyoran story
आई इंडिया में आई थी 59 वीं रैंक
झुंझुनूं जिले में रामू की ढाणी अलसीसर निवासी डॉ. मंजू श्योराण जाखड़ ने आईएएस परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 59वीं रैंक प्राप्त की थी। डॉ. मंजू श्योराण जाखड़ को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मान किया। उसे राजस्थान कैडर मिला है।


यह बहू रोमा भी है खास
झुंझुनूं हसंमुख स्वभाव, फर्राटेदार अंग्रेजी, श्रेष्ठ नृत्य, खूबसूरत आंखे व दमकती त्वचा वाली शेखावाटी की ग्लैमरस बहू रोमा ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया ग्लैमरस गोल्ड 2019 और फेस ऑफ द इयर खिताब जीता है। अन्जना व काल मैस्क्रनैहसके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में मिसेज वल्र्ड अदिति गोवित्रिकर, मिसेज़ इन्डिया मुग्धा गोडसे व फिल्म अभिनेता अश्मित पटेल जज के तौर पर उपस्थित थे। जिसमें देश के हर कौने से सौ से ज्यादा लोगों ने ओडीशन दिया। 42 फाइनलिस्टों में ये दो खिताब अपने नाम किए।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी रोमा अपने स्कूल कॉलेज की मेधावी छात्रा होने के साथ ही बेस्ट स्टूडेंट, स्पोट्र्स चैम्पियनशिप्स,बेस्ट डान्सर सहित बहुत से खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। कानून की पढ़ाई कर चुकी रोमा शर्मा ब्रैन्डेड ज्वैलरी क्षेत्र में दस वर्षों से एक ऊंचे पद पर कार्यरत देश विदेश का भ्रमण भी कर चुकी हैं और अपने खाली समय का सदुपयोग बच्चों को पढ़ाने में करती हैं। हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें हाल ही में मुंबई में प्रेरणा अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। नांद गांव निवासी सुभाषचंद्र शर्मा व सरस्वती शर्मा की बहू रोमा शर्मा मुंबई में एक समाजसेविका के रूप में भी सक्रिय हैं और ज़रूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती हैं।