
video: बहन को बचाने की कोशिश में खुद भी गिरी जोहड़ी में, डूबने से दोनों मासूम बहनों की मौत
खेतडी (झुंझुनूं)। सिहोड ग्राम पंचायत की ढाणी खातियाला में मंगलवार दोपहर जोहड़ी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों सगी बहन हैं। पुलिस ने दोनों के शव को खेतड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
ग्रामीणों ने बताया परमानंद गुर्जर की बेटी नीतू कुमारी (10 ) और सपना (7) ढाणी स्थित जोहड़ी में अपनी भैंस को देखने गईं थी। वहां एक बहन का पैर फिसलने से वह जोहड़ी में गिर गई। दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे वह भी जोहड़ी में गिर गई। डूबने से दोनों बहनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मेहाड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची। दोनों बहनों के शव को राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
भैंस को पानी से निकालने गया तो जोहड़ में डूब गया
छऊ निवासी शुभकरण मेघवाल (65) अपने घर के पास भैंस चरा रहा था। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद उसकी भैंस पास ही के जोहड़ में चली गई। शुभकरण भैंस को पानी से बाहर निकालने के लिए जोहड़ के पास गया तो उसका पैर फिसल गया और पानी में डूब गया। शुभकरण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुढागौड़जी सीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। शुभकरण के पांच बेटे और एक बेटी है।
Published on:
01 Aug 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
