
गर्म तेल से झुलसा फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी अस्पताल में भर्ती।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/झुंझुनूं। जिला मुख्यालय पर चूणा चौक में गुरुवार को लोन की बकाया किस्त लाने गए फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर कढ़ाही में खोलता गर्म तेल फेंक दिया। गर्म तेल गिरने से झुलसे एक कर्मचारी को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके शरीर पर फफोले हो गए। एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि कि बिजनोई का बास निवासी कुलदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार नाई ने रिपोर्ट दी कि वह बजाज फाइनेंस में काम करता है।
गुरुवार दोपहर को वह अपने साथी नवीन के साथ वार्ड नंबर 44, खेतानों का मोहल्ला में रहने वाले सुरेंद्र स्वामी पुत्र रामप्रताप स्वामी से लोन की किस्त लाने के लिए गया। आरोपी ने ही उन्हें चूणा चौक में किस्त देने के लिए बुलाया था। जब वे दोनों वहां पहुंचे तो पास की एक दुकान पर समोसे बरनाए जा रहे थे। जब आरोपी से किस्त लेने के लिए कहा तो उसने दुकान की भट्टी से कढ़ाही उठाकर खोलता गर्म तेल उनपर डाल दिया।
यह भी पढ़ें : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में नहीं होगी न्यूनतम अंकों की बाध्यता
इसके बाद दस-पंद्रह लोगों के साथ मिलकर उनसे मारपीट कर दो लाख रुपए छीन लिए गए। गर्म तेल गिरने से फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी नवीन झुलस गया। जिसके बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुरेंद्र स्वामी के खिलाफ जान से मारने व मारपीट कर रुपए छीनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पास-पड़ौस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Published on:
16 Dec 2022 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
