6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की मौत के बाद बड़े भाई को सरकारी अफसर बनाने के लिए जी तोड़़ मेहनत कर रहा था छोटा भाई, लेकिन मौत इंतजार कर रही थी..

Road Accident: झड़ाया नगर मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग पर अड़ गए।

2 min read
Google source verification
road accident

Road Accident: पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ झुंझुनूं/ पचलंगी। झड़ाया नगर मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग पर अड़ गए। आश्वासन के बाद मौके से शव उठाया गया। पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संतकुमार काजला ने बताया कि झड़ाया नगर की ढाणी खातियों की निवासी सचिन जांगिड़ (21) अपने किसी काम से नीमकाथाना गया हुआ था।

लौटते वक्त झड़ायानगर बस स्टैण्ड पर पचलंगी की और से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल दूर जा गिरी व सचिन ट्राली में अटक गया। ट्रैक्टर - ट्रॉली की गति तेज होने व कई दूर घसीटे जाने के कारण सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर - ट्रॉली झड़ाया नगर के किसी खेत से मिट्टी लेकर चला नीमकाथाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर जा रही थीं। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर - ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर शव को राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान से नेवी में पहली महिला तकनीकी अधिकारी बनी 20 वर्ष की रक्षिता राठौड़ बताया सक्सेस मंत्र

आश्वासन के बाद उठा शव
घटना की जानकारी मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ईंट भट्टा मालिक की तरफ से सचिन के परिवार को आर्थिक सहयोग करने की मांग रखी। घंटों चली बहस के बाद ईट भट्टा मालिक व ईट भट्ठा मजदूर यूनियन के द्वारा आर्थिक सहयोग का आश्वासन मिला। इसके बाद शव उठाया गया। वहीं मामला नीमकाथाना - झुंझुनूं सीमा का होने पर नीमकाथाना सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती कराने के नाम पर नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी

सचिन ही था परिवार का सहारा
सचिन के पिता ओमप्रकाश जांगिड़ की कई वर्षो पूर्व किसी हादसे में मौत हो गई। सचिन का बड़ा भाई संजय है सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। वहीं सचिन लकड़ी व आरसीसी के काम पर जाकर मेहनत मजदूरी कर बड़े भाई संजय को नौकरी लगाने का सपना देख रहा था। परिवार में वही एक सहारा था। उसकी मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग