30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी की प्रतिमा को किया खंडित, स्टेट्स पर लिखा, पांच मिनट बाद टूटेगी मूर्ति

काजड़ा गांव के इंदिरा गांधी पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 32 साल पुरानी प्रतिमा को खंडित कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
Indira Gandhi statue vandalised in jhunjhunu

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। काजड़ा गांव के इंदिरा गांधी पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 32 साल पुरानी प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। गांव के ही एक युवक ने सोशल मीडिया पर प्रतिमा को खंडित करने की धमकी दी थी। उसे रविवार देर शाम गुजरात के बड़ौदा में पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक को लेने झुंझुनूं पुलिस बड़ौदा गई है।

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर रविवार सुबह गांव के कई लोग पार्क में पहुंचे। उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना पर चिड़ावा पुलिस वृत्ताधिकारी सुरेश शर्मा व पिलानी पुलिस सीआई रणजीत सिंह सेवदा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका देखने के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। पुलिस ने कुछ लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ भी की है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः कार ने मारी टक्कर, बाइक व स्कूटी पर सवार जीजा-साला, ननद-भाभी की मौत

स्टेटस लगाया, पांच मिनट बाद टूटेगी मूर्ति
गांव के युवक मुकेश गुर्जर ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिख रखा था कि पांच मिनट बाद इंदिरा गांधी पार्क में लगी मूर्ति टूटेगी, अगर किसी में जोर हो तो रोक लेना। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां इंदिरा गांधी की मूर्ति का मुंह व हाथ क्षतिग्रस्त मिला। साथ ही पास में लगी सीमेंट की एक कुर्सी भी टूटी हुई मिली।

यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी ने ओलंपिक में 64 देशों को पीछे छोड़ जीता था गोल्ड मेडल, अब कर रहा मनरेगा में मजदूरी

बड़ौदा में पकड़ा गया धमकी देने वाला
जानकारी मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सूरजगढ़ एसडीएम राजेन्द्र कुमार, तहसीलदार स्वाती झा आदि भी मौके पर पहुंचे। एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि स्टेटस पर धमकी देने वाले युवक को बड़ौदा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम झुंझुनूं से रवाना हो गई है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि खंडित मूर्ति को ठीक करवाने का काम भी करवाया जाएगा।