
अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, सीकर की टीम विजेता
पोदार कॉलेज नवलगढ़ के डॉ. रामनाथ ए पोदार खेल परिसर में बुधवार को शेखावाटी विश्वविद्यालय की 8वीं अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सदस्य बीरबलसिंह गोदारा मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पोदार ट्रस्ट के सीओओ राजेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक प्रकाश जांगिड़, चेयरमैन नोमिनी फुटबॉल कोच विकास बुडानिया व पोदार कॉलेज प्राचार्य सत्येंद्रसिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतियोगिता संयोजक व उप प्राचार्य विनोद कुमार सैनी ने की। खेल प्रभारी राजपालसिंह ने टीमों के बारे में बताया। उद्घाटन मैच साईंस कॉलेज सीकर व राजकीय मोरारका कॉलेज झुंझुनूं के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी कॉर्नर द्वारा 3-2 गोल से साईंस कॉलेज सीकर की टीम विजेता रही। दूसरे मैच में अरावली कॉलेज नीमकाथाना ने 4-0 गोल से मोतीलाल कॉलेज झुंझुनूं पर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला पोदार कॉलेज नवलगढ़ व तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के दौरान विक्रम भामू, जेपी शर्मा, विजेन्द्र मील, दिनेश सिंह, हाफिज अहमद, रमेशकुमार, छोटूराम, विक्रम सिंह व मुनेषकुमार निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट कमलेश कुमार, दिनेश कड़वासरा, वीएस जाखड़, प्रो. दीपककुमार, प्रो. सुनील सैनी, प्रो. दाऊलाल बोहरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के पोदार, ट्रस्टी वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक एमडी शानभाग ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
Published on:
29 Nov 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
