scriptissue of the Yamuna canal water | समझौते के तहत झुंझुनूं व सीकर को मिलना था नहर का पानी, दशकों से इंतजार | Patrika News

समझौते के तहत झुंझुनूं व सीकर को मिलना था नहर का पानी, दशकों से इंतजार

locationझुंझुनूPublished: Jun 01, 2023 01:09:44 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

issue of the Yamuna canal water : झुंझुनूं में सिंचाई के लिए यमुना नहर लाने के मुददे पर पक्ष-विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेक रहें हैं, परंतु किसानों की इस समस्या का हल किसी ने नहीं कराया। केवल हरियाणा बोर्डर के नजदीक गांव चुड़ीना में शिलान्यास का पत्थर लगाने के अलावा कुछ नहीं हुआ। अब तो वह पत्थर भी गायब हो गया है। जिले में वर्तमान में भूजल की समस्या गंभीर है।

समझौते के तहत झुंझुनूं व सीकर को मिलना था नहर का पानी, दशकों से इंतजार
समझौते के तहत झुंझुनूं व सीकर को मिलना था नहर का पानी, दशकों से इंतजार
जितेन्द्र योगी

झुंझुनूं. issue of the Yamuna canal water : पिछले कई दशकों से झुंझुनूं में सिंचाई के लिए यमुना नहर लाने के मुददे पर पक्ष-विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेक रहें हैं, परंतु किसानों की इस समस्या का हल किसी ने नहीं कराया। केवल हरियाणा बोर्डर के नजदीक गांव चुड़ीना में शिलान्यास का पत्थर लगाने के अलावा कुछ नहीं हुआ। अब तो वह पत्थर भी गायब हो गया है। जिले में वर्तमान में भूजल की समस्या गंभीर है। भू जल स्तर सैकड़ों फीट नीचे चला गया है। कुएं सूख चुके हैं। कई गांवों में तो पीने के पानी की समस्या हो चुकी है। ऐसे में खेतों में फसलें बुवाई कर सिंचाई करना तो मुश्किल हो गया है। अगर जिले में नहर आए तो किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा और जल स्तर भी बढ़ेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.