scriptJaipur's Dr. Rupa Mathur Claimed Third Wife With Son Of MLA and Congress Candidate Rajkumar Sharma | सचिन पायलट के बाद अब चर्चा में आया ये सीनियर कांग्रेस प्रत्याशी, शादी को लेकर हुआ ये हैरान करने वाला खुलासा | Patrika News

सचिन पायलट के बाद अब चर्चा में आया ये सीनियर कांग्रेस प्रत्याशी, शादी को लेकर हुआ ये हैरान करने वाला खुलासा

locationझुंझुनूPublished: Nov 09, 2023 11:23:00 am

Submitted by:

Akshita Deora

Rajasthan Election 2023: पूर्व डिप्टी सीएम का तलाक का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि विधायक और नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा का एक हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल जयपुर निवासी डॉक्टर रूपा माथुर ने जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल को ज्ञापन देकर विधायक एवं नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए राजकुमार शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

sachin_rajkumar_sharma.jpg

Rajasthan Election 2023: पूर्व डिप्टी सीएम का तलाक का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि विधायक और नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा का एक हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल जयपुर निवासी डॉक्टर रूपा माथुर ने जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल को ज्ञापन देकर विधायक एवं नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए राजकुमार शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है। महिला ने ज्ञापन में बताया कि उसने वर्ष 2009 में नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा से विवाह किया था। महिला ने नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा की ओर से नामांकन के साथ पेश किए गए शपथ पत्र को गलत बताते हुए तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है। महिला ने मीडिया के सामने कुछ तस्वीर भी पेश की और दावा किया कि यह राजकुमार शर्मा व रूपा माथुर की शादी की तस्वीर है। उसने साथ आए बालक को राजकुमार शर्मा का बेटा बताया है।

सीएम से नहीं मिलने दिया
रूपा माथुर ने कहा कि उनकी शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने नहीं दिया जा रहा। उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। अब उसके वेल विशर लोगों ने उसे हिम्मत दी है, जिसके बाद वह कलक्टर के पास पहुंची है। नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा का नामांकन हर हाल में रद्द होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Gungun Gupta Viral Video: यहां सरेआम देखा जा रहा गुनगुन गुप्ता का लीक वीडियो, तुरंत हटाए जाएं



इनका कहना है
जब स्क्रूटनी होती है तब आरओ के सामने कोई शिकायत आती तो जांच करवाते हैं। तब तक कोई शिकायत नहीं आई थी। आज एक महिला ने ज्ञापन दिया है। ऐसे किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं होता।
बचनेश अग्रवाल, जिला कलक्टर झुंझुनूं
यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस-बीजेपी के इन बागियों ने बढ़ाई परेशानी, नहीं मनाया तो फिसल सकती है सीट



मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है
राजकुमार शर्मा, नवलगढ़ विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.