18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद जवान प्रदीप लांबा का शव घर पहुंचा तो पत्नी हो गई बेसुध, 31 को होने वाले थे सेवानिवृत

पंचायत समिति के लांबा गोठड़ा निवासी और आर्मी के जवान प्रदीप लांबा पुत्र शेरसिंह लांबा की ड्यूटी के दौरान मौत होने के बाद मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नूनियां गोठड़ा से लांबा गोठड़ा तक बाइक तिरंगा रैली निकाली गई।

2 min read
Google source verification
sena.jpg

Jhunjhunu News : पंचायत समिति के लांबा गोठड़ा निवासी और आर्मी के जवान प्रदीप लांबा पुत्र शेरसिंह लांबा की ड्यूटी के दौरान मौत होने के बाद मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नूनियां गोठड़ा से लांबा गोठड़ा तक बाइक तिरंगा रैली निकाली गई।

आर्मी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले सूबेदार सनातन दास, हवलदार नीरजकुमार और सूबेदार चौहान आदि जवान प्रदीप के शव को लेकर नूनियां गोठड़ा पहुंचे। जहां से लांबा गोठड़ा तक करीब चार किमी की दूरी तक बाइक रैली निकाली गई। सेना के वाहन पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई।

डीजे पर देशभक्ति गीतों और प्रदीप लांबा अमर रहे के नारे लगाए गए। बाद में शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। प्रदीप की पत्नी सरिता, माता चंद्रावली, पिता शेरसिंह सहित परिजन बेसुध से हो गए। प्रधान इंद्रा डूडी और चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने पुष्पचक्र अर्पित किए।

इसके बाद पार्थिव देह को मुक्तिधाम ले जाया गया। जहां भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सरपंच संजय सैनी, उप प्रधान विपिन नूनियां, बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, सहीराम डूडी, अनूप नेहरा देवरोड, जयसिंह नूनियां, बसेसर लांबा, जयकरण डांगी, गजेंद्र लांबा, होशियारसिंह लांबा, ताराचंद लांबा, मुकेश-विकास लांबा, बाबूलाल माहिच, विधान लांबा, संदीप लांबा, सुनील लांबा, पंस सदस्य ख्यालीराम सैनी, सुभाष लांबा, ग्राम विकास अधिकारी सुनील बराला, सुमेर भांबू, संजय लांबा, सुरेंद लांबा, संतकुमार भांबू, पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं के अध्यक्ष कै.ताराचंद नूनियां, सूबे.रामवतार मीणा, नायब सूबेदार जयसिंह बराला, हवलदार उम्मेद सिंह मान ने पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि जवान प्रदीप लांबा की 11 जनवरी 24 को जबलपुर में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसे 13 जनवरी को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां बीपी लो होने पर जवान ने दम तोड़ दिया।


यह भी पढ़ें : Jaipur Traffic News : नजर धुंधली तो स्पीड हुई बेलगाम, रेड लाइट के लिए लगे 48 में से 44 कैमरे खराब


सेना ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

सेना की 17 राजरीफ (सवाईमान) के सूबेदार विमल कुमार, परमिंदर सिंह, रामकुमार, शिवकुमार, सतपाल सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, रूपेंद्र सिंह, सुखवेंद्र सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर और हवाई फायर कर श्रद्धांजलि दी।


31 को होने थे सेवानिवृत

जवान प्रदीप लांबा 10 जनवरी 2002 में जबलपुर में आर्मी के सिग्नल कोर में भर्ती हुए थे। जिनके दो लडक़े राजपाल और राजेश लांबा हैं। जो कि अविवाहित हैं। प्रदीप का छोटा भाई संजय लांबा आर्मी से सेवानिवृत हो चुका है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग