
झुंझुनूं जुड़ा हैदराबाद से, रेल सेवा शुरू
झुंझुनूं अब हैदराबाद के लिए सीधी रेल सेवा से जुड़ गया है। जयपुर-हैदराबाद रेल सेवा को अब हिसार तक बढा दिया गया है। इसके चलते ना केवल झुंझुनूं, बल्कि पूरा शेखावाटी और हिसार तक की कनेक्टिविटी हैदाराबाद समेत रास्ते में आने वाले एक दर्जन से अधिक शहरों से हो गई है। आज पहली बार हिसार-हैदराबाद रेल झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पहुंची तो जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने इसका स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि इस रेल सेवा का फायदा रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर तथा सिवानी के अलावा हिसार को होगा। अन्य रेल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए भी लगातार रेलवे प्रयास कर रहा है।
ये रहेगा हिसार-हैदराबाद रेल सेवा का शेड्यूल
पहले हिसार—हैदराबाद रेल सेवा सिर्फ जयपुर तक थी। लेकिन अब इसे विस्तारित किया गया है। जिसके तहत हर शनिवार को दोपहर 3:10 बजे ट्रेन संख्या 17020 हैदराबाद से रवाना होगी। सोमवार सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद 6:41 पर रींगस, 7:55 पर सीकर, 8:23 पर नवलगढ़, 8:55 पर झुंझुनूं, 9:28 पर चिड़ावा, 10:25 पर लोहारू, 11:10 पर सादुलपर, 12:10 पर सिवनी तथा दोपहर एक बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं मंगलवार को सुबह 7:15 बजे रवाना होगी। जो 7:40 पर सिवनी, 8:30 बजे सादुलपुर, 10:33 पर लोहारू, 11 बजे चिड़ावा, 11:23 बजे झुंझुनूं, 11:53 बजे नवलगढ़, 12:40 बजे सीकर, दोपहर 1:30 बजे रींगस तथा दोपहर 3:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से विभिन्न शहरों होते हुए गुरूवार को सुबह 7:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इन शहरों से और हो गई शेखावाटी की कनेक्टिविटी
इस रेल सेवा के शुरू होने के बाद एक दर्जन से अधिक शहरों से शेखावाटी की कनेक्टिविटी हो गई। क्योंकि यह रेल जयपुर से रवाना होने के बाद अजमेर, विजय नगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, नीचम, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव, औरंगाबाद, हजूर साहिब नांदेड़, निजामाबाद, सिकंदराबाद होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी।
Published on:
26 Sept 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
