27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव-विवाहिता को जलाकर मारने का मामला दर्ज

सूरजगढ़. थाना इलाके के निकटवर्ती गांव कासनी में कुएं पर बसे एक परिवार की नव-विवाहिता को दहेज, प्रताडऩा और जलाकर मारने का मामला शनिवार को मृतका के भाई ने पुलिस में दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि जलने से पूजा की मौत हो गई। मृतक पूजा के भाई नवीन कुमार गांव मोई भारू (सिंघाना) निवासी ने मामला दर्ज कराया है।

5 min read
Google source verification
नव-विवाहिता को जलाकर मारने का मामला दर्ज

नव-विवाहिता को जलाकर मारने का मामला दर्ज

नव-विवाहिता को जलाकर मारने का मामला दर्ज
आठ माह पहले हुई थी शादी, घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग गायब

झुंझुनूं क्राइम डायरी

सूरजगढ़. थाना इलाके के निकटवर्ती गांव कासनी में कुएं पर बसे एक परिवार की नव-विवाहिता को दहेज, प्रताडऩा और जलाकर मारने का मामला शनिवार को मृतका के भाई ने पुलिस में दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि जलने से पूजा की मौत हो गई। मृतक पूजा के भाई नवीन कुमार गांव मोई भारू (सिंघाना) निवासी ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार पूजा का विवाह गत 30 जनू 2020 को कमल कुमार के साथ हुआ था। रिपोर्ट में आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे उसके सुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था।
मामले में मृतका के पति कमल सहित सास अरुणा देवी, ससुर राजेन्द्र प्रसाद, देवर अनुप व जेठ सुशील पर दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त करने के बाद जलाकर मार दिया। साथ ही बिचोला रामनिवास एवं मुरारी लाल के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है, रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उक्त सभी ने शादी के समय पर भी दहेज में बड़ी रकम देने की मांग रखी थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बहन को शारीरिक व मानसीक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था।
रिपोर्ट में बताया है कि 5 फरवरी को सुबह पूजा ने घर पर फोन करते हुए बताया था कि ससुराल वाले उससे 2 लाख रुपए देने की मांग कर रहे है। इस दौरान उससे मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट में बताया है कि पूजा को जलाने के बाद उसे पहले पिलानी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में पूजा की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर वृत्ताधिकारी चिड़ावा सुरेश कुमार, सूरजगढ़ एसएचओ अरुणसिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

पूरा परिवार घर छोड़कर हुआ गायब

घटना के बाद से पूजा के ससुराल के लोग अपना घर छोड़कर गायब हो गए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कुएं पर बसे परिवार के घर पर जाकर जांच की। पुलिस को घर पर कोई सदस्य नही मिला। सूत्रों के अनुसार कमल कस्बे के वार्ड 21 के निवासी है जो कि उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद सहित पूरा परिवार कासनी गांव की सीमा में कुए पर बने मकान में रहते है।


परिजनों ने की शीघ्र्र गिरफ्तारी की मांग

हादसे की सूचना के बाद शनिवार को सुबह मृतक के परिजन रिश्तेदार व गांव के काफी लोग सूरजगढ़ पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार की मांग की। परिवार वालों ने मृतक पूजा का शव लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि मृतक पूजा का शव पोस्टमार्टम के बाद ससुराल पक्ष को दिया जाए। जबकि घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर गायब हो गए है।


प्लॉट में खड़ी बाइक चोरी

गुढागौडज़ी. गोदारा का बास तन सिंगनोर गांव में घर के बाहर प्लॉट में खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार सिंगनोर निवासी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी है कि हमारे घर के सामने प्लॉट में रात को बाइक खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह देखा तो वहां बाइक नहीं मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति प्लॉट में घुसकर बाइक चोरी कर ली।

बाइक चुराकर ले गए

उदयपुरवाटी. पुलिस थाने में मोटरसाईकिल चुराकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। गोठड़ा खेतड़ी निवासी मुकेश ने रिपोर्ट दी कि वह इन्द्रपुरा रिसोर्ट पोस मशीन देखने के लिए आया था। इस दौरान वह मोटरसाईकिल खड़ी करके रिसोर्ट के अंदर चला गया। वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल गायब थी।


भालोठ गांव के आयुर्वेद औषद्यालय में चोरी

बुहाना. भालोठ गांव में संचालित राजकीय आयुर्वेद औषधालय का अज्ञात चोर ताला तोड़कर उपचार में आने वाला उपयोगी सामान चोरी कर ले गए। औषद्यालय में चोरी का पता लगने पर पचेरीकलां थाना में अज्ञात चोर के खिलाफप्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हैडकांस्टेबल हेमराज को सौंप दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भालोठ गांव के आयुर्वेध औषद्यालय में कार्यरत डॉक्टर कविता कुमावत ने रिपोर्टदर्ज कराई है कि अज्ञात चोर औषद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे गैस सिलेण्डर, स्टेंडिग फैन, एल्यूमूनियम का भगोना, जग एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। अज्ञात चोर ने औषद्यालय प्रांगण में संचालित स्कूल के कम्प्यूटर लैब के दो ताले तोडऩे का प्रयास भी किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए जिसके कारण स्कूल का सामना सुरक्षित बच गया। स्कूल में पूर्वमें भी कईबार चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस ने चोरी का मुदकमा दर्जकरके अनुसंधान शुरू कर दिया है।

घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत

पिलानी.कस्बे के राजगढ़ रोड़ पर निर्माण कार्य करते समय घायल हुए मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव धूमनसर निवासी मदनलाल निर्माण कार्य में मजदूर का कार्य करता था। शुक्रवार को वह कस्बे के राजगढ़ रोड़ पर एक निर्माण कार्य पर काम कर रहा था। ऊंचाई पर काम करते समय पैर फिसलने से मदनलाल घायल हो गया था। घायल का हिसार के अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार देर रात को उपचार के दौरान उस की मौत हो गई। इस संबध में मृतक के भाई सूरजाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


बगड़. पुलिस ने देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएचओ श्रवण कुमार ने बताया की मुखबिर ने सूचना दी कि कालीपहाड़ी रोड़ पर एक युवक बैठा है जिसके पास पिस्टल हथियार है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर एसएचओ श्रवण कुमार, आरक्षी रूपेंद्र कुमार, चेनाराम, अमित कुमार मय जाब्ता के शुक्रवार शाम को कालीपहाड़ी रोड़ पहुंचे जहां से अमित कुमार पुत्र श्यामसुंदर शर्मा उम्र 25 साल निवासी इस्लामपुर को देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमित शर्मा के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।


सात लोगों पर लगाया मारपीट करने व गाड़ी में आग लगाने का आरोप


खेतड़ी. थाने में नालपुर निवासी एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट करने व गाड़ी में आग लगाने का मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि थाने में नालपुर निवासी लेखराज मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा लड़का अनूप दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। वह छुट्टी आया हुआ है तथा आते वक्त साले की फोरचुनर गाड़ी लेकर आया था। रात्रि में लगभग 8 बजे नालपुर निवासी विजय सिंह, रणवीर, जयसिंह सहित सात लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने अनूसूचित जाति जनजाति अधिनियम, मारपीट व गाड़ी में आग लगाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया तथा पीडि़त का मेडीकल करवाया गया। इस मामले की जांच उपअधीक्षक खेतड़ी विजय कुमार कर रहे है।

दुघर्टना में घायल किशोर की ईलाज के दौरान जयपुर में हुई मौत


खेतड़ी. चीचडोली गांव में चार दिन पूर्व कार की टक्कर से घायल हुए 15 वर्षीय किशोर की जयपुर में मौत हो गई। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में चीचडोली निवासी राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 3 फरवरी को मेरा भतीजा राहुल(15) साईकिल से स्कूल की कॉपी लेने जा रहा था रास्ते में एक कार चालक ने लापरवाही से कार चला कर उसके टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। ईलाज के लिए पहले नीमकाथाना ले गए वहां से जयपुर रैफर किया। वहंा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।