1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी.गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सोने चांदी और नगदी की चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गत 24 तारीख को बड़ागांव निवासी माया देवी पत्नी भागीरथ रैगर ने अज्ञात के खिलाफ घर से सोने चांदी और नगदी चोरी का मामला दर्ज कराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार

सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार


सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार
गुढ़ागौड़जी.गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सोने चांदी और नगदी की चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गत 24 तारीख को बड़ागांव निवासी माया देवी पत्नी भागीरथ रैगर ने अज्ञात के खिलाफ घर से सोने चांदी और नगदी चोरी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में लिखा कि घर में दाद ससुर के निधन पर जागरण का कार्यक्रम था। जागरण वाली रात 23 तारीख को अज्ञात चोर छत पर बने मकान से नगदी , जेवरात करीब सात लाख का सामान चुराकर ले गए। इस सम्बंध में एएसआई धूड़ सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई। सिंह ने जागरण में आये हुए लोगों से पूछताछ की। नाबालिग की भूमिका संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसे निरुद्ध कर सिंघाना निवासी नवलकिशोर भार्गव पुत्र प्रेम सिंह भार्गव व शेखर रैगर पुत्र रतन लाल को गिरफ्तार कर जेवरात व नगदी बरामद कर ली। एएसआई धूड़सिह ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर चोरी किए गए गहने और नगदी जब्त कर ली।

नाबालिग गया था चौबारे में गहने देख कर मन ललचायारात को जागरण कार्यक्रम के दिन में नाबालिग चौबारे में गया था। जहाँ पर गहने रखे देखे। उसने अपने दोस्तों को इस बात की सूचना दी और जागरण के दौरान वारदात को अंजाम दे दिया। थोड़ी देर बाद माया देवी का पति चौबारे से कंबल लाने गया तो संदूक का ताला टूटा हुआ देखा औऱ गहने गायब मिले। आरोपियों ने मौज मस्ती के लिए घटना को अंजाम दिया। आरोपी नवल ने सिंघाना में कैफे भी कर रखा है।