10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kaun Banega Crorepati में पहुंची झुंझुनूं की बहू, इस सवाल पर खा गई मात, फिर भी जीत ही लिए इतने लाख

झुंझुनूं शहर में गांधी चौक की रहने वाली प्रेरणा तुलस्यान ने बुधवार रात सोनी चैनल पर आए कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ) में 3 लाख 20 हजार रुपए जीते। प्रेरणा ने बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के दस सवालों के जवाब दिए...

2 min read
Google source verification
prerna.jpg

झुंझुनूं। झुंझुनूं शहर में गांधी चौक की रहने वाली प्रेरणा तुलस्यान ने बुधवार रात सोनी चैनल पर आए कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ) में 3 लाख 20 हजार रुपए जीते। प्रेरणा ने बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के दस सवालों के जवाब दिए। वहीं इधर झुंझुनूं में बहू के बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने और 3 लाख 20 हजार रुपए जीतने पर खुशियां मनाई गई।

6 लाख 40 हजार रुपए के सवाल पर अटकी
प्रेरणा ने सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। आखिर में वह 6 लाख 40 हजार रुपए के सवाल पर अटक गई। आखिरी सवाल था फिल्म 'एश्वर्या’ किस अभिनेत्री की पहली फिल्म थी। इसका सही जवाब प्रेरणा नहीं दे सकी। इसका सही जवाब दीपिका पादुकोण था। सही जवाब नहीं देने पर मलाल होने के सवाल पर प्रेरणा ने कहा कि मुझे कोई मलाल नहीं है। कौन बनेगा करोडपति में बॉलीवुड के सुपर स्टार के सामने बैठना व उनके सवालों का जवाब देना ही मेरे लिए गर्व की बात है। इस क्षण को मैं कभी नहीं भूलूंगी।

इसी माह हुई थी रेकॉडिंग
KBC हॉट सीट पर बैठने व सवाल जवाब की रेकॉर्डिंग नवम्बर के पहले व दूसरे सप्ताह में मुम्बई में की गई थी। प्रसारण बुधवार रात को किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए करने वाली प्रेरणा ने मोबाइल के जरिए पहले सवालों के जवाब दिए। इसके बाद कई राउंड में उनसे सवाल पूछे गए। एक बार दिल्ली में भी उनसे सवाल पूछे गए। मुम्बई में भी एक साथ अनेक प्रतिभागी पहुंचे। वहां सबसे जल्दी सही जवाब देने पर प्रेरणा का हॉट सीट पर नंबर आया।

जरूरतमंद की सहायता करने में आगे
प्रेरणा पूरे परिवार की लाडली बहू है। साथ ही वह जरूरतमंद की सहायता करने में भी आगे रहती है। कुछ माह पहले उसके पास दो युवतियां आई, उन्होंने रोजगार मांगा तो ऐसी युवतियों को रोजगार देने के लिए उसने गांधी चौक में साड़ी सेंटर खोल दिया। ऐसे में प्रेरणा इन रुपयों से जरूरतमंदों की सहायता कर सकती है। प्रेरणा के पति पुनित की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के उत्पादों की एफएमसीजी है। प्रेरणा खुद भी साडी सेंटर चलाती है। इनका पीहर मूल रूप से रेनवाल में है, लेकिन अब पूरा परिवार जयपुर में रहता है। उसने अधिकांश पढ़ाई भी जयपुर रहकर की है।